Mobile se Paise kaise Kamaye [ टॉप+25 तरीके]

Spread the love

सभी लोगों का यह सपना होता है कि, वह अपनी जिंदगी में अच्छे पैसे कमाए? और इस टेक्नोलॉजी के युग में पैसे कमाने के कई रास्ते अब ऑनलाइन भी खुल गए हैं| इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लोग “Mobile se Paise kaise Kamaye [ टॉप+25 तरीके] ,How to Make money online in Hindi” इसके बारे में काफी सर्च करते हैं|

इंटरनेट के इस युग में ऐसे कई काम है, जिन्हें आप घर बैठे ही ऑनलाइन करके अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं और इसके लिए आपको किसी भी डिग्री की आवश्यकता भी नहीं है| बस आपको कुछ बेसिक चीजों की आवश्यकता होती है, जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं| “Mobile se Paise kaise Kamaye [ टॉप+25 तरीके]” विस्तार से जानेंगे।

अगर आप भी इंटरनेट से पैसे कमाने के रास्ते के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं, तो आपकी यह खोज हमारे इस आर्टिकल पर समाप्त हो जाएगी, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको “internet se paise kamane ke 25 Tarike” के बारे में बताने वाले हैं, तो चलिए चलते हैं मुख्य मुद्दे पर|

Contents

1: ब्लॉगिंग

Mobile se Paise kaise Kamaye [ टॉप+25 तरीके]” में से ये वर्तमान के समय में इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग काफी ट्रेंड में चल रहा है| Blogging करने के लिए आपको सबसे पहले ब्लॉगर (Blogger) या फिर WordPress पर अपनी एक वेबसाइट बनानी होती है| उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट पर लोगों के लिए उपयोगी अच्छे-अच्छे कंटेंट या पोस्ट डालने होती है|

इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) के लिए अप्लाई करना होता है,उसके बाद जब आपका वेबसाइट गूगल ऐडसेंस से कनेक्टेड हो जाता है, तो आपकी वेबसाइट पर “Google Adsense Advertisment” दिखाता है.

और जब विजिटर आपके इन विज्ञापन पर क्लिक करते हैं, तो गूगल एडसेंस से आपकी कमाई होने लगती है और जब आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में $100 हो जाते हैं, तो गूगल ऐडसेंस बैंक ट्रांसफर के जरिए आपकी पेमेंट सीधा आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है| “Online Make money के लिए यह बहुत ही अच्छा काम है|

2: यूट्यूब

Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाना होता है और फिर आपको यूट्यूब पर अपनी रुचि के हिसाब से Video Upload करने होते हैं और जब आपके यूट्यूब वीडियो पर टोटल 4000 घंटे पूरे हो जाते हैं और आपके 1000 सब्सक्राइबर हो जाते हैं, तो आपको गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना होता है|

गूगल ऐडसेंस अप्रूव्ड होने के बाद आपके यूट्यूब वीडियो पर गूगल ऐडसेंस विज्ञापन दिखाना चालू कर देता है और इस प्रकार आपकी कमाई होती है| हमारे भारत में ऐसे कई यूट्यूबर हैं, जो यूट्यूब पर वीडियो बनाकर महीने में 20,0000 से भी अधिक रुपए कमा रहे हैं| आपके कमाए हुए टोटल पैसे यूट्यूब सीधा आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है| Mobile se paise kamane ke Liye यूट्यूब भी आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है|

3: कंटेंट राइटिंग

Internet से पैसे कमाने के लिए Content writing भी एक बढ़िया विकल्प है| बड़ी-बड़ी वेबसाइट के मालिक अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखवाने के लिए कंटेंट लिखने वालों को हायर करते हैं और उन्हें कंटेंट लिखने के बदले अच्छे पैसे भी देते हैं|

आप अपनी रुचि के हिसाब से हिंदी या अंग्रेजी भाषा में कंटेंट लिख सकते हैं| कई बड़ी वेबसाइट पर आपको 0.20 पैसे प्रति वर्ड के हिसाब से भुगतान किया जाता है| इस प्रकार आप कंटेंट राइटिंग करके महीने के 15 से ₹20000 आसानी से कमा सकते हैं|

कंटेंट राइटिंग का काम पाने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं, साथ ही आपको Fiverr जैसी वेबसाइट पर भी कंटेंट राइटिंग का काम मिल सकता है| Online money Earn करने के लिए आप कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं|

4: एफिलिएट मार्केटिंग

Affiliate Marketing में आपको किसी प्रोडक्ट के लिंक को Promote करना होता है|आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर अपना एफिलिएट अकाउंट बना सकते हैं और इन वेबसाइट के प्रोडक्ट को आप विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर सकते हैं।

और जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए Affiliate Link से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको हर प्रोडक्ट के पीछे Commission मिलेगा| इस तरह से आपकी कमाई होगी| इस प्रकार अगर आप अच्छा काम करते हैं, तो आप महीने के अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं| Online Money Making करने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं|

5: वीडियो एडिटिंग

अगर आपको Video Editing करना आता है, तो यह भी आपकी कमाई का जरिया हो सकता है|ऐसे बहुत से क्रिएटर है, जो यूट्यूब के वीडियो तथा अन्य प्रकार के वीडियो को एडिट करवाने के लिए वीडियो एडिटर को हायर करते हैं|

ऐसी अवस्था में आपको उन लोगों से कांटेक्ट करना होता है और उनके लिए काम करने के लिए कहना होता है और अगर उन्हें आपका काम पसंद आता है, तो वह आपको काम देते हैं| इस प्रकार आप अपने हिसाब से वीडियो एडिटिंग करने के लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं| यूट्यूब पर ऐसे कई चैनल है, जहां पर रोजाना वीडियो अपलोड करने की आवश्यकता होती है और उन चैनल के मालिक अक्सर Video Editor को ढूंढते रहते हैं|

6: ग्राफिक डिजाइनिंग

इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आप Graphic Designing भी कर सकते हैं| ग्राफिक डिजाइनिंग में आपको फोटो या फिर बैनर का निर्माण करना होता है|इसके अलावा आपको पोस्टर भी बनाने होते हैं और अगर आपको यह काम आता है, तो आप feverr पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और वहां से ग्राफिक डिजाइनिंग का काम प्राप्त कर सकते हैं और लोगों को अपनी सर्विस देकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

7: इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर

आप Instagram Influencer बन कर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं| इसके लिए आपके पास इंस्टाग्राम पर एक अधिक से अधिक लाइक वाला Page होना चाहिए और आपको वहां पर रोजाना एक्टिव होना चाहिए| उसके बाद आपको अपने पेज से पैसे कमाने के लिए विभिन्न Company और सेलिब्रिटी से संपर्क करना होता है|

जिसके बाद आप अपने पेज पर उनके ब्रांड का प्रमोशन करते हैं, किसी की Sponsored Post शेयर करते हैं, अपने खुद के प्रोडक्ट बेचते हैं या फिर एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं| इस प्रकार आपकी इंस्टाग्राम से कमाई होती है|

8: फेसबुक पेज

Facebook Page से कमाई करने के लिए आपके पास फेसबुक पर एक लाखों लाइक वाला पेज होना चाहिए| उसके बाद आप उसके ऊपर विभिन्न वेबसाइट के लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं|इसके अलावा आप अपने फेसबुक पेज से ब्रांड को प्रमोट करके, दूसरे फेसबुक पेज को प्रमोट करके एफिलिएट लिंक को शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं|

9: ड्रॉपशिपिंग बिजनेस

Dropshipping Business करने के लिए आप Shopify वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं| उसके बाद आप उस वेबसाइट पर उतने प्रोडक्ट ऐड करवा सकते हैं, जितने प्रोडक्ट आप बेचना चाहते हैं और आप अपने हिसाब से अपने प्रॉफिट को देखते हुए अपने प्रोडक्ट का दाम रख सकते हैं।

और जैसे ही कोई कस्टमर आपके Shopify Account पर से कोई सामान खरीदता है, तो आपको किसी भी अन्य वेबसाइट से उस सामान को सस्ते भाव में खरीदकर कस्टमर को भेज देना होता है| इस तरह आपको हर प्रोडक्ट के पीछे अच्छा फायदा होता है|

10: शॉपिंग वेबसाइट

आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, शॉपक्लूज, स्नैपडील जैसी वेबसाइट पर शेर बन कर भी पैसे कमा सकते हैं| इसके लिए आपको इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा| उसके बाद आपको अपने अकाउंट में आपके पास मौजूद प्रोडक्ट को ऐड करना होगा|

उसके बाद जब कोई कस्टमर आपके अकाउंट से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा, तो आपको उस प्रोडक्ट को कोरियर के द्वारा उस कस्टमर तक भेजना होगा| ऐसा करने पर आपकी कमाई होगी|आप अपने प्रोडक्ट के दाम को अपना फायदा देखते हुए तय कर सकते हैं|

11: शेयर मार्केट

आप घर बैठे बैठे इंटरनेट के माध्यम से Share Market में investment कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं|हालांकि इसके लिए आपको शेयर मार्केट से संबंधित जानकारी के बारे में पता होना चाहिए| शेयर मार्केट एक जोखिम वाला काम होता है,इसीलिए आपको इसमें पैसे लगाने से पहले काफी छानबीन कर लेनी चाहिए, परंतु अगर आप सूझबूझ से शेयर मार्केट में अपने पैसे लगाते हैं, तो आपको काफी फायदा हो सकता है|

12: वेबसाइट सेलिंग

साइट बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको Flippa वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होता है और इसके बाद आपने जो अभी वेबसाइट बनाई है, वह वेबसाइट आप इस पर बेच सकते हैं और इस वेबसाइट के जरिए आप अपनी वेबसाइट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं|

13: फ्रीलांसर

अगर आपको वीडियो एडिटिंग, graphic डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री या इसी प्रकार के ऑनलाइन काम आते हैं तो आप freelancer, fiverr, upwork जैसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं,क्योंकि इन वेबसाइट पर ऑनलाइन कई काम देने वाले लोग मौजूद होते हैं, जो आपको काम करने के बदले अच्छे खासे रुपए देते हैं|

14: रीसेलर

Reselling करके पैसे कमाने के लिए आपको Meesho App पर अपना अकाउंट बनाना होता है और वहां से आप जो भी प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, उन प्रोडक्ट को आपको सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है और जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको हर प्रोडक्ट के पीछे अच्छा खासा फायदा मिलता है|

15: ऐप डाउनलोड

ऐसी कई कंपनी है, जो अपनी एप्लीकेशन को लोगों के फोन में डाउनलोड करवाने के लिए आपको पैसे देती हैं| आपको इसके बारे में इंटरनेट पर सर्च करना है| इसके बाद आपको ऐसी एप्लीकेशन को लोगों के फोन में Download करवाना होता है और इसमें आपको per App Download के हिसाब से पैसे मिलते हैं|

16: टीशर्ट बिजनेस

आप मोबाइल के जरिये इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए Tshirt Business को कर सकते हैं| आप टी-शर्ट पर लेटेस्ट और ट्रेंडिंग लाइन लिखकर उसे इंटरनेट के माध्यम से बेच सकते हैं| इसके लिए आप चाहे तो फेसबुक पेज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और जब कोई व्यक्ति आपके टीशर्ट को आर्डर करता है,तो आपको कोरियर के द्वारा उस टी-शर्ट को व्यक्ति के पते पर भेजना होता है| इस प्रकार आपकी कमाई होती है|

17: टेलीग्राम

Telegram से पैसे कमाने के लिए आपको टेलीग्राम पर एक चैनल बनाना होता है और फिर आपको अपने चैनल पर रोजाना पोस्ट करनी होती है और जब आपके चैनल पर अधिक लोग जुड़ जाए, तब आप अपने चैनल के माध्यम से Affiliate Product को प्रमोट कर सकते हैं और इस प्रकार आप पैसे कमा सकते हैं|

18: अनअकैडमी एजुकेटर

आप ऑनलाइन बच्चों को पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं|इसके लिए आपको Unacadmey पर अपना अकाउंट बनाना होगा और फिर आपको Online Teaching देनी होगी| इस प्रकार आप ऑनलाइन स्टूडेंट को पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं|

19: वेबीनार

आप यूट्यूब के द्वारा Live Stream करके पैसे कमा सकते हैं| इसके लिए आपको यूट्यूब पर Webinar करना होगा और उसमें आप लोगों को अपने Course या फिर कोई भी Digital Product बेच कर पैसे कमा सकते हैं|आप फेसबुक ग्रुप के माध्यम से भी वेबीनार कर सकते हैं|

20: ई बुक

अगर आप लिखने की कला में माहिर हैं तो आप Ebook बनाकर Amazon Kindle पर बेच सकते हैं|इसके द्वारा भी आप इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं|

21: एप्लीकेशन डेवलपिंग

Application बना कर भी आप पैसे कमा सकते हैं|इसके लिए आपको एप्लीकेशन बनाकर गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करना होगा और उसके अंदर आपको Admob के विज्ञापन लगाने होंगे| यह बिल्कुल यूट्यूब की तरह ही काम करता है| जब कोई व्यक्ति आपके एप्लीकेशन में दिखाई दे रहे विज्ञापन पर क्लिक करेगा, तो आपकी कमाई चालू हो जाएगी|

22: बुक सेलिंग

अगर आपको Book लिखना पसंद है, तो आप बुक लिखकर उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं| इसके लिए आप अपनी लिखी हुई बुक को ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं|

23: ऐडसेंस सेलिंग

आप अपने Google Adsense Account को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं| फेसबुक पर ऐसे कई ग्रुप हैं जहां पर ऐडसेंस के अकाउंट खरीदे और बेचे जाते हैं| आप वहां पर संपर्क कर सकते हैं और डील को फाइनल कर सकते हैं|आपको एक ऐडसेंस अकाउंट बेचने के बदले 3000 से लेकर ₹4000 तक की कमाई हो सकती है|

24: रेफरल लिंक

इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आप Refearal Link का इस्तेमाल कर सकते हैं| इसमें आपको कुछ एप्लीकेशन के Download Link को सोशल मीडिया साइट पर शेयर करना होता है और जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है, तो आपकी कमाई होती है| रेफरल लिंक से पैसे कमाने के लिए आप phonpe, Mobikwik, google Pay जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं|

25: Link Shortner

इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आप Link Shortner का इस्तेमाल कर सकते हैं| इसमें आपको किसी भी वेबसाइट के लिंक को Link Shortner वेबसाइट पर छोटा करके विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर शेयर करना होता है।

और जब कोई उस लिंक पर क्लिक करता है, तो उसे सबसे पहले एडवर्टाइजमेंट दिखाई देता है और अगर वह उस एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करता है तो इस प्रकार आपकी कमाई होती है| इस प्रकार दोस्तो आपको पता चल गया होगा “Mobile se Paise kaise Kamaye?” के बारे में पूरी जानकारी। अगर आप Link Shortner से पैसे कमाने के लिए निम्न वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • Ouo.io
  • Short.at
  • Adifly
  • Bitly

Conclusion

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर, “Mobile se Paise kaise Kamaye [टॉप +25 तरीके]” “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? 25 तरीके” आपने जाने यदि पोस्ट में दी गई जानकारी से आप संतुष्ट हैं तो आप इसे शेयर करना ना भूले।


Spread the love

K.M is the Author & Founder of the techhelphindi. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from Noida (UP). I'm Blogger,Youtuber & Engineer.

Leave a Comment