Instagram Followers Kaise Badhaye – Blogger के लिए Tips

Spread the love

सोशल मीडिया का जमाना है ऐसे में लोकप्रियता हासिल करना कौन नहीं चाहता अगर आप भी एक इंस्टा यूजर हैं, और Instagram Followers Kaise Badhaye – Blogger के लिए Tips जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है।

जैसा कि आप जानते हैं दुनिया में करोड़ों लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ चुनिंदा अकाउंट्स होते हैं जिनमें काफी followers होते हैं तो असल में वे लोग ऐसा करते क्या हैं? जिनकी वजह से उनके फॉलोअर्स होते हैं।

आज हम उन्हीं टिप्स को आपके साथ शेयर करेंगे जो वाकई फॉलोअर्स बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे तो चलिए इस लेख की शुरुआत करते हैं।

Contents

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के फायदे?

  • इंस्टाग्राम दुनिया की एक लोकप्रिय फोटो/ वीडियो वेबसाइट के तौर पर जानी जाती है, भारत समेत दुनिया के अनेकों देशों में instagram का इस्तेमाल किया जाता है.
  • इंस्टाग्राम पर अपनी निजी तस्वीरें पोस्ट करने के साथ-साथ एक व्यक्ति Business को प्रमोट करने के लिए अपने बिजनेस के Products& services की फोटो, वीडियो शेयर कर अपने बिजनेस को Grow सकता है.
  • इसलिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल व्यक्तिगत और कमर्शियल दोनों तौर पर किया जाता है। अगर आपके insta अकाउंट पर बड़ी संख्या में followers हैं तो आपके पास इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं.

यह बात पूरी तरह स्पष्ट है कि इंस्टाग्राम पर followers होने के बाद आपके पास कमाई के कई तरीके होते हैं, अब बात आती है आखिर.

Instagram followers kaise badhaye – 6 Tips

#1. create a good Bio

  • अगर आप किसी भी पॉपुलर insta अकाउंट को देखें तो आप पाएंगे उसका Bio कुछ स्पेशल और हटके है। क्योंकि वे जानते हैं पहली बार जब कोई आपकी प्रोफाइल पर विजिट करता है तो उसकी नजर आपके Bio पर ही पड़ती है.
  • तो एक शानदार Bio जरूर बनाएं, आपको Bio में सिर्फ बेसिक Contact Details, वेबसाइट इत्यादि ऐड नहीं करना है आपको अपने बारे में कुछ ऐसा शार्ट में बताना है ताकि लोग आपसे जुड़ना पसंद करें.

#2. Unique Instagram personality

  • आप अपने फेवरेट स्टार या किसी बड़े Brand को ले लीजिए। जब आप उनके एकाउंट पेज पर जाएंगे, आपको वहां Bio के अलावा Feed में दिखाई देने वाली फोटो सबसे हटकर दिखाई देंगी.
  • तो फिर चाहे आप अपने बिजनेस को प्रमोट करना चाहते हैं, या खुद को पॉपुलर बनाना चाहते हो ऐसी posts करें जिसे देखते हुए लोगों को आपके बारे में पता चल सके.
  • एग्जांपल के लिए आपको फिटनेस का शौक है और आप चाहते है लोग मुझे एक फिटनेस ट्रेनर के तौर पर जानें तो fitness related पोस्ट ही Post करें.

#3 contact other influencer

जिस कैटेगरी (Niche) पर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट है उसी से रिलेटेड अगर कोई और इंस्टाग्राम अकाउंट है। और उनके followers भी आपके ही जितने या उसके आसपास है तो उनसे अपने इंस्टा अकाउंट का प्रमोशन करवाएं। ऐसा करने से न सिर्फ अपने इंस्टा अकाउंट को प्रमोट करना आसान हो जाएगा बल्कि आपके followers भी बढ़ेंगे। अतः अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए दूसरों से भी Contact बनाना जरूरी है.

#4. Make a giveaway

  • लोग अक्सर फ्री चीजें पाने के लिए उत्साहित रहते हैं। इसलिए आप थोड़ा सा पैसा खर्च कर कम समय में जल्दी फॉलोअर्स बढ़ा सकते है.
  • मान लीजिए आपके इंस्टा पर 600 फॉलोवर्स है तो अगर आप अपने फॉलोवर्स से कहते हैं 1,000 फॉलोअर्स होने पर मैं एक wireless Headphone का Giveway करने जा रहा हूं तो संभव है ज्यादा से ज्यादा लोग Giveway जीतने के लिए आपके इंस्टा अकाउंट को फॉलो करें ताकि और जल्दी से रिजल्ट देख सके।

#5. Insta ads

आप शौक के लिए इंस्टा यूज़ करना चाहते हैं तो बात अलग है, पर अगर आप बिजनेस के उद्देश्य से इंस्टा पर अपने फॉलोवर्स बनाना चाहते हैं तो यह तरीका आपको भूलना नहीं चाहिए। आप अपने इंस्टा account पर advertising करके इंस्टाग्राम पर कम समय में जल्दी लाखों लोगों तक पहुंच सकते हैं।

इसलिए अगर आप फ्यूचर में इंस्टाग्राम से Earning करना चाहते हैं, तो आप फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कुछ पैसा Ads में भी निवेश कर सकते हैं।

Instagram Followers Kaise Badhaye – Blogger के लिए Tips

अगर आप एक ब्लॉगर हैं और यदि आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव है और अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इन कुछ बातों का ध्यान आप को रखना चाहिए।

Bio में Link का इस्तेमाल करें।

जब भी कोई यूजर आपकी इंस्टा Profile को देखें तो आपके ब्लॉग/ वेबसाइट तक पहुंच सके। इसके लिए जरूरी है आप अपने bio में अपनी वेबसाइट का Link जरूर Add करें।

Posy High quality images for blog post

  • अगर आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को इंस्टा पे शेयर कर के Traffic लाना चाह रहे हैं। तो जरूरी है कि आप शानदार इमेज Ready करें जिससे आकर्षित होकर वे आपको ब्लॉक में विजिट कर सकें।

Give a reason

  • काफी कम लोग होते हैं जो आपके दिए लिंक पर क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर आते है, इसलिए उन्हें कारण दें आप किस बारे में पोस्ट लिख रहे हैं, और क्यों उन्हीं पढ़नी चाहिए ताकि पढ़ने के लिए वे आपके ब्लॉग में आएं।

Work on content

  • जिस कैटेगरी पर आपका इंस्टा अकाउंट है उसी से रिलेटेड अगर आपका ब्लॉग है और उस पर आप exclusive useful content डालते हैं। तो एक बार यूजर आपके ब्लॉग पर आ गया तो वो आगे भी विजिट करता रहेगा।

यह कुछ बातें हैं जिनका ध्यान रख आप अपने इंस्टा अकाउंट पर फॉलोवर्स और ट्रैफिक दोनों को बढ़ा सकते हैं अब बात आती है।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

Instagram से पैसे कमाने के ढेरों तरीके हैं लेकिन हम यहां आपको कुछ सबसे लोकप्रिय तरीके बताने जा रहे हैं।

आपने किसी बॉलीवुड स्टार या किसी ऐसे व्यक्ति को जरूर देखा होगा जिसने अपने अकाउंट से किसी कंपनी के प्रोडक्ट& सर्विस को प्रमोट किया होगा।

अगर आपके भी 10k, 50k insta फॉलोअर्स हैं तो कई सारी कंपनियां आपको Sponsorship पोस्ट के लिए मौका देती और अच्छा pay करती हैं।

Affiliate marketing

आप अपने इंस्टाग्राम के Bio में तथा पोस्ट में एक affiliate Link add करके किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन sell कर कमीशन पा सकते हैं।

इसके लिए आपके पास एक Targeted ऑडियंस होनी चाहिए। और लोगों को आप पर पास भरोसा होना चाहिए आज कई लोग इसी तरीके से लाखों में कमा रहे हैं।

Sell own products

आपकी खुद की कोई E- commerce वेबसाइट है या फिर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है तो आप खुद के प्रोडक्ट को अपने इंस्टा अकाउंट से sell करके पैसे कमा सकते हैं।

या फिर आपने यदि कोई कोर्स बनाया हुआ है, अपनी ऑडियंस के लिए तो उसे भी sell कर सकते हैं। तो यह थे कुछ प्रमुख तरीके इसके अलावा प्रोडक्ट रिव्यू, Account promotion, इत्यादि कई तरीके पैसे कमाने के होते हैं।

Instagram पर पैसे कमाने के लिए कितने followers होने चाहिए?

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 1,000 से 1 मिलियन तक कितनी भी हो सकती है। अर्थात यह कोई फिक्स नहीं है कि आपके इतने फॉलोअर्स होंगे तभी आप पैसे कमाएंगे। बस आपके Instagram post पर इंगेजमेंट रेट बढ़िया होना चाहिए ताकि आप इसका अच्छा फायदा ले सकते है।

आपके भले ही 1,000 सब्सक्राइबर्स है, लेकिन वह किसी खास Niche (केटेगरी) में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप उससे भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Conclusion

तो साथियों आज की पोस्ट में इतना ही आज आपने जाना इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? उम्मीद है इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करेंगे।


Spread the love

K.M is the Author & Founder of the techhelphindi. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from Noida (UP). I'm Blogger,Youtuber & Engineer.

Leave a Comment