How to start online business in 2021 – [Hindi] में पूरी जानकारी

Spread the love

अगर इस साल आप एक स्टार्टअप करने की सोच रहे हैं और ऑनलाइन बिजनेस की दुनिया में पहला कदम रखने जा रहे हैं। लेकिन एक ऑनलाइन बिजनेस कैसे स्टार्ट करें? How to start online business in 2021 कोई आईडिया नहीं है? तो यह लेख आपके लिए ही है.

आज हम एक successful online business शुरू करने की प्रोसेस आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। जिसके तहत कई लोग अपने बिजनेस को ऑनलाइन ग्रो करके अच्छी कमाई कर रहे है। और आप भी उन्हें follow करके एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं लेकिन पहले हम यह समझ लेते है।

Contents

Online business kya hai?

वह बिजनेस जो इंटरनेट की मदद से अपने Products और सेवाओं की जानकारी अपने ग्राहकों को देता है। और उन्हें अपना प्रोडक्ट सर्विस बेचकर पैसे कमाता है, उसे ऑनलाइन बिजनेस कहते हैं।

सरल शब्दों में कहें तो वह बिजनेस जिसमें इंटरनेट की मदद से प्रोडक्ट या सेवा को खरीदा या बेचा जाता है उसे online business कहते हैं। Amazon, Flipkart, इत्यादि एक ऑनलाइन बिजनेस के उदाहरण है।

How to start Online Business in 2021 – [Hindi]

एक सफल online business शुरू करने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी।

Choose A business platform

आप 2021 में किस प्लेटफार्म पर ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं। क्या आप फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करना चाहेंगे? या फिर अपना खुद का ऐप या वेबसाइट बनाकर वहां अपने बिजनेस को प्रमोट करेंगे।

Choose a Product& service

अपने Product को मार्केट में लॉन्च करने से पहले अच्छे से मार्केट रिसर्च करनी चाहिए साथ ही एक बिजनेस स्ट्रेटजी बनानी होगी ताकि आप मार्केट में जल्दी बिजनेस को Grow कर सके।

Money

कम मात्रा में ही सही परंतु एक बिजनेस शुरू करने हेतु पर्याप्त मात्रा में पूंजी होनी जरूरी है। आपको अपने बिजनेस को सेटअप करने उसे प्रमोट करने से लेकर तथा उसकी स्थिति में बिजनेस को बनाए रखने के लिए हमेशा पैसों की जरूरत पड़ेगी तो आप अपना बजट तैयार रखें।

Competitive analysis

आप जिस Niche पर अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं उसमें आपके प्रतिद्वंद्वी भी जरूर होंगे ऐसे में अपना ऑनलाइन बिज़नेस सफल बनाने के लिए आपको उनसे बेहतर करना होगा।

यह सारी चीजें जानने के बाद अब हम जानते हैं किन तरीकों से आप अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं चलिए समझे How to start online business in 2021.

#1 Blog& website बनाकर ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करें।

अपने ऑनलाईन बिजनेस को लाखों लोगों तक पहुंचाने के लिए website एक उपयुक्त तरीका है। आप वर्डप्रेस के माध्यम से आसानी से अपनी एक ई कॉमर्स वेबसाइट बिल्ड कर सकते हैं। फिर Blog के माध्यम से अपनी कस्टमर्स को अपने बिजनेस को और अधिक बारीकी से समझने और उनकी समस्याओं के समाधान हेत जानकारी पब्लिश कर सकते हैं.

ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू करें

#2. Business start from e commerce website

अगर आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी वेबसाइट्स की तरह चाहते हैं मैं भी अपने प्रोडक्ट और Service को sell करूं तो फिर आज यह काम करना अधिक मुश्किल नहीं है।

आप अपने बिजनेस के लिए domain& Hosting लेने से लेकर Woo- commerce Plugin के माध्यम से ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने और उसमें प्रोडक्ट Add करने तथा पेमेंट गेटवे सेटअप करके एक ई- कॉमर्स वेबसाइट कुछ ही घंटों में तैयार कर सकते हैं। इस कार्य में आपकी सहायता हेतु अधिक जानकारी इस topic पर मिल जाएगी।

#3. How to start business as freelancer

फ्रीलांसर वह व्यक्ति होता है जो अपनी Skills को Monetize कर इंटरनेट से पैसा कमाता है। एक फ्रीलांसर के पास कोई भी Skill जैसे वीडियो एडिटिंग, लोगो डिजाइन कंटेंट राइटिंग इत्यादि हो सकती है और वह Fiverr जैसे प्लेटफार्म पर अपनी सेवाएं किसी कंपनी या व्यक्ति को देकर पैसे कमाता है।

आप इंटरनेट से कोई भी स्किल सीखकर उस में माहिर बन कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं और जॉब की झंझट से मुक्ति पा सकते हैं। अगर आप self Employed बनकर काम करने के इच्छुक हैं तो फ्रीलांसिंग आपके लिए सबसे बेस्ट है।

#4. YouTube channel बनाकर ऑनलाइन बिजनेस करें।

2021 के आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल 340 मिलियन से अधिक यूट्यूब के एक्टिव यूजर्स हैं। करोड़ों लोग भारत में यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना जा रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उसकी जानकारी पहुंचाना चाहते हैं।

ताकि आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर अपने बिजनेस की जानकारी दे सकें! तो आप यूट्यूब App का प्रयोग करके पैसा इन्वेस्ट कर कम समय में लाखों लोगों तक अपने बिजनेस को प्रमोट कर प्रोडक्ट & सर्विस सेल करके पैसे कमा सकते हैं।

#5. Affiliate marketing ke jariye online business kare?

अगर खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए पैसा नहीं है तो मार्केटिंग एक बेहतरीन बिजनेस मॉडल है जिसमें आप दूसरी कंपनियां कोई प्रोडक्ट्स को बेचकर उनका तो प्रॉफिट करते ही हैं साथ में कमीशन पाकर खुद भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आपको सबसे पहले ही काफी लेट प्रोग्राम मैं साइन अप करना होता है।फिर उस प्रोग्राम में कोई भी प्रोडक्ट सिलेक्ट करो उसका ही कैपटैलेंट बनाना होता website social account के माध्यम से प्रमोट करना होता है अब जितने लोग इस Affliate Link से product खरीदेंगे उतनी आपकी कमाई होगी.

#6. Content writer बनकर ऑनलाइन बिजनेस करें।

अगर आपकी लिखने की स्किल्स अच्छी हैं और आपको किसी टॉपिक पर अच्छी नॉलेज है तो आप खुद का Blog बनाकर या यह काम किसी दूसरों के लिए करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

आप Freelancing site जैसे Fiverr, Upwork पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर सकते हैं। या आप सीधे किसी वेबसाइट/ब्लॉग के Owner से Contact करके कंटेंट राइटिंग काम के लिए संपर्क कर सकते हैं। अगर उन्हें आपका लेखन पसंद आता है तो वे आपको अच्छा पैसा Pay कर सकते हैं.

#7. Ebook के द्वारा ऑनलाइन बिजनेस शुरू करें।

एक ebook किसी ऑफलाइन पुस्तक का ही एक डिजिटल फॉर्मेट होता है जिसमें मौजूद जानकारियों को पढ़ने के लिए हम ई रीडर जैसे मोबाइल, कंप्यूटर Kindle का इस्तेमाल करते है.

आप खुद से भी Ebook लिखकर उसे ऑनलाइन सेल कर सकते हैं। अगर आपको लगता है मुझे किसी फील्ड/टॉपिक पर अच्छी जानकारी है और वह जानकारी लोगों के लिए बेहद valuable हो सकती है तो फिर आप उसी टॉपिक पर क्लिक कर उसे ऑनलाइन sell कर सकते है।

आपको बस अच्छी बुक देने में टाइम देना होता है और एक बार पेमेंट gateway setup करना होता है, अगर आपकी Ebook वाकई अच्छी होगी तो फिर आप सोते हुए भी पैसे कमा सकते हैं.

#8. Web डिजाइनिंग के द्वारा ऑनलाइन बिजनेस शुरू करें।

अगर आप किसी बिजनेस के लिए उनकी आवश्यकता के मुताबिक वेबसाइट या ब्लॉग करने में सक्षम है तो आप अपनी सेवाएं किसी भी offline या small business को देकर अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

आपका वेब डिजाइन में इंटरेस्ट है, तो आप अभी से यह काम सीख सकते हैं। और जब आपको वेब डिजाइनिंग आ जाती है तो शुरुआत में आप Freelancing वेबसाइट या अपने आस-पड़ोस में जो ऑफलाइन बिजनेस हैं उनके लिए यह काम कर सकते हैं.

जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता है और आप इस काम में माहिर होते जाते हैं आप एक वेबसाइट डिजाइन के 10 से ₹20, हजार तक ले सकते हैं.

#9. Android app डेवलप करके

आजकल क्योंकि सभी के हाथों में हमें स्मार्टफोन देखने को मिलता है और उस में तरह-तरह की एप्स देखने को मिलती है। अगर आपके पास कोई बिजनेस आइडिया है और आप उसके लिए ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप यह काम किसी App डेवलपर की सहायता से कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप खुद ऐप बना तो बतौर एप डेवलपर आप दूसरों के लिए ऐप डेवलप कर पैसे कमा सकते हैं आप इसके लिए फ्रीलांसिंग साइट्स या फिर सोशल मीडिया से लोगों को अपने बिजनेस के बारे में बताकर अपनी सेवाएं देकर एक बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

Conclusion ( pro tips)

हमें आशा है एक सफल ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए यह तरीके आपके काम आएंगे एक बात का ध्यान दें जब भी आप अपने बिजनेस की शुरुआत करें तो आपका मकसद शुरुआत में लाभ कमाना नहीं कस्टमर्स को संतुष्टि देना होना चाहिए.

अगर आप के काम से लोग संतुष्ट होंगे तो फिर आप के बिजनेस को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। अगर आपको उपरोक्त जानकारी How to start online business in 2021 पसंद आई है तो इस जानकारी को शेयर करना ना भूलें.


Spread the love

K.M is the Author & Founder of the techhelphindi. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from Noida (UP). I'm Blogger,Youtuber & Engineer.

Leave a Comment