Google Se Paise Kaise Kamaye

Spread the love

दोस्तों अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है ? तो इसका सिर्फ और सिर्फ एक ही जवाब होगा और वह Google है। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे की “Google Se Paise Kaise Kamaye?” दोस्तों गूगल से पैसे कमाने का सीधा तरीका तो यह है कि आप Google Company में नौकरी कर ले। लेकिन गूगल में नौकरी पाना इतना आसान नहीं होता है। दुनिया के सबसे बड़े कंपनी में नौकरी पाना एक गर्व की बात होती है।

इसे आप समझ सकते हैं कि वहां नौकरी पाना कितना मुश्किल होगा। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम लोग पढ़ेंगे की Direct “Google Se Paise Kaise Kamaye?” दोस्तों गूगल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। एक-एक करके उन सभी तरीकों के बारे में जान लेते हैं।

Contents

Google AdSense क्या है?

दोस्तों इस दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो Google AdSense से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। आप भी उनमें से एक बन सकते हैं। गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए कुछ चीजों का होना अति आवश्यक है। उससे पहले हम लोग यह देख लेते हैं कि “Google AdSense क्या है?” और “Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye?”

दोस्तों Google AdSense गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो Advertisement का डिपार्टमेंट संभालती है। गूगल ऐडसेंस वेबसाइट्स में Advertisement डालने का काम करती है। और उन्हीं Advertisement का पैसों का हिसाब गूगल ऐडसेंस के जरिए रखा जाता है। किस वेबसाइट में कितने बार Advertisement दिखाएं गया है इन सभी का हिसाब गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) रखता है।

Online paise kaise kamaye website

इसके साथ ही साथ गूगल ऐडसेंस में आप यह भी देख सकते हैं कि आपका वेबसाइट 1 दिन में, 1 महीने में या लाइफ टाइम कितना पैसा कमा रहा है। दोस्तों गूगल ऐडसेंस का काम यहीं पर खत्म नहीं होता है। Google AdSense वेबसाइट ओनर स्कोर पैसे भी पेमेंट करती है। इसके कई नियम और कानून हैं इस विषय में हम लोग बाद में किसी और आर्टिकल में चर्चा करेंगे। अभी के लिए यही समझ ले कि 100 डॉलर होने पर आपको Google AdSense पेमेंट करती हैं।

तो दोस्तों आप भी चाहे तो गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमा सकते हैं। आपको बस अपने लिए एक वेबसाइट या ब्लॉग बनवाना होगा और उसमें ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना होगा। ऐसा करने से आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाएगा। फिर आपके वेबसाइट पर गूगल द्वारा दिखाए गए Advertisement का पैसा गूगल ऐडसेंस के अकाउंट पर मिलेगा जिसे आप अपने Bank Account में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। तो दोस्तों इस तरह से आप Google AdSense से पैसे कमा सकते हैं।

Blogger.com

दोस्तों Blogger भी गूगल ऐडसेंस की तरह ही गूगल का एक प्रोडक्ट है। यहां पर आप अपने ब्लॉग बना सकते हैं। ब्लॉक बनाकर उसे डोमेन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर .com, me,.in, .net, .co.in., .org, etc । फिर आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल्स लिख सकते हैं।

Mobile se paise kaise kamaye 2020

आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल्स गूगल में जब रैंक करता है। सब लोग उन्हें पढ़ते हैं। ऐसी परिस्थिति में जब आपके वेबसाइट में बहुत ज्यादा विजिटर्स आने लगता है तो आप अपने Blog को Google AdSense के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।और जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया है कि गूगल ऐडसेंस Advertisement दिखाता है। और आपके वेबसाइट पर जब Google AdSense Approval मिल जाता है, तो आपके भी वेबसाइट पर गूगल के Advertisement दिखने शुरू हो जाते हैं।

आपने हर दिन कितने रुपए तक कमाए हैं या आपके वेबसाइट पर कितने लोग आए हैं इन सभी की जानकारी आप अपने Google AdSense Account में देख सकते हैं। और आप यह भी देख पाएंगे कि आपकी वेबसाइट से कितनी कमाई हुई है। ऐसे ही आप Blogger से पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate marketing के जरिए blogger पर पैसे कैसे कमाए?

ब्लॉगर में आप Affiliate Marketing के जरिए भी पैसे कमा सकेंगे। दोस्तों ऐसा करना बहुत ही आसान है आपको अपने वेबसाइट पर किसी भी Affiliate Program जैसे कि Amazon या Flipkart के प्रोडक्ट के बारे में लिखना है। और वहां पर उनके Affiliate Link डाल देने हैं। जब भी कोई व्यक्ति उस Affiliate Link से आपके द्वारा बताए गए प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमीशन के रूप में कुछ पैसे मिलेंगे।

Sponsorship

अगर आपका Blog बहुत अच्छा बन चुका है और उसमें अच्छा खासा ट्रैफिक आ रहा है। तो आप उसमें Sponsorship भी प्राप्त कर सकते हैं। कई ऐसी कंपनियां हैं जो वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विसेस को प्रमोट करने के पैसे देते हैं। आप चाहे तो उनके Brand को अपने वेबसाइट पर Promotion करके उनसे पैसे ले सकते हैं।

Free me paise kaise kamaye

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक होना चाहिए। ऐसी परिस्थिति में आपको Sponsor मिलेंगे। जब भी कोई कंपनी आपको Sponsorship देती है तो आप उनसे डील कर सकते हैं कि कितने पैसे लेकर आप उनके Products या सर्विसेज को Promote करेंगे। आपके वेबसाइट पर जितना ज्यादा Traffic होगा आप उतना ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

Admob से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों जिस तरह से गूगल ऐडसेंस Websites पर Advertisement का हिसाब और पेमेंट करती है उसी प्रकार Applications में Admob पैसा का हिसाब रखती है। आपके द्वारा बनाए गए Applications में कितनी बार Advertisement दिखाया गया है।आपकी एप्लीकेशंस के यूजर्स कितनी बार उन Advertisement पर Click किए हैं या आपको उससे कितनी कमाई हुई है यह सब आप Admob वेबसाइट पर देख सकते हैं।

यह बिल्कुल गूगल ऐडसेंस की तरह ही काम करता है।इन दोनों में फर्क बस इतना है कि गूगल ऐडसेंस वेबसाइट पर Advertisement का हिसाब रखता है और Google Admob मोबाइल Applications पर दिखाए गए Advertisement पर। यहां पर भी आपको $100 पूरे करने होंगे तो ही आपको पेमेंट प्राप्त होगी। तो दोस्तों देर किस बात की आज ही अपने लिए एक Android App बनाएं और उसमें Google Admob का Advertise लगाएं। और लाखों करोड़ों रुपए तक कमाए।

Online paise kaise kamaye without investment

बहुत से ऐसे लोग हैं जो Admob के जरिए लाखों रुपए कमा रहे हैं। दोस्तों मैं आप सभी को एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात बता देना चाहूंगा कि Google Admob के जरिए आप Google AdSense से कहीं ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

Gpay या Google pay से पैसे कैसे कमाया जाए?

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं। या मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं तो Gpay या Google pay Application आपके लिए सबसे बेहतर होगा। क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही बेहतर है और इसे कोई भी इंसान बड़े ही आराम से इस्तेमाल कर सकता है। इसे इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है।

दोस्तों आप चाहे तो इस Application से पैसे भी कमा सकते हैं। आप इस Application में Refer And Earn के जरिए पैसे कमा सकते हैं। इसकी ऑफर्स साधारण बदलते रहते हैं। आज की बात करें तो आज यहां पर आपको ₹150 हर एक रेफर पर मिल रहा है। तो यदि आप किसी एक इंसान को यह Applications Refer करते हैं तो आपको ₹150 तक मिल सकता है। तो दोस्तों इसी तरह से आप इस Application से पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी “Google Se Paise Kaise Kamaye?” कैसी लगी आशा करता हूं आपको या आर्टिकल पढ़कर कुछ फायदा जरूर हुआ होगा। और आपके मन में भी यह लालसा जरूर उठ रहा होगा कि Google Se Paise Kaise Kamaya Jaaye। तो दोस्तों देर बिल्कुल भी ना करें आज ही काम शुरू कर दें और आज से ही पैसे भी कमाना शुरू कर दें।

आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकि वे लोग भी पैसे कमा सकें। अगर आपको ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से कोई भी परेशानी हो रही है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करने का कोशिश करेंगे।और इसी तरह के ज्ञानवर्धक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें।


Spread the love

K.M is the Author & Founder of the techhelphindi. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from Noida (UP). I'm Blogger,Youtuber & Engineer.

Leave a Comment