Online Internet से पैसे कैसे कमायें? – 10 तरीके

Spread the love

अगर आप 2021 में इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों की तलाश कर रहे है, तो हम यहां आपको Online Internet से पैसे कैसे कमायें? – 10 तरीके बताने वाले है। Top 10 Online Money making आइडियाज बताएंगे जिनके जरिया आज कई लोग लाखों रुपए महीने कमा रहे।

अक्सर जब बात होती है मोबाइल और इंटरनेट की तो कई लोगों का मानना होता है कि इंटरनेट सिर्फ एक-दूसरे से बातचीत करने, अपने मनोरंजन के लिए ही सीमित है।

परंतु असल में इंटरनेट आपको अनेकों ऐसे मौके देता है जिससे आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते है कौन-कौन से हैं वे तरीके जिनसे आप घर बैठे ऑनलाइन Earning कर सकते हैं।

Contents

Online Internet से पैसे कैसे कमायें? – 10 तरीके.

#1. Freelancing

इंटरनेट संबंधी कोई भी काम जिससे आप किसी की हेल्प कर सके! फिर चाहे कोई फोटो, Logo डिजाइन करना हो या फिर आप वीडियो Edit करना जानते हो.

कोई भी काम अगर आपको आता है तो आप freelancing करके आप अपनी सेवाओं के बदले पैसे कमा सकते है। जी हां, Freelancing आपको वह सुविधा देती है जिससे आप अपनी स्किल्स को मोनेटाइज कर सके।

अब बात आती है कि Freelancing करेंगे कैसे? तो जवाब है Freelancing वेबसाइट जैसे Fiverr, Upwork इत्यादि पर अपना अकाउंट तैयार कर आप अपनी स्किल्स के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचा सकते है।

ताकि यदि किसी कंपनी या व्यक्ति को आपकी सेवाओं की अवश्यकता होगी तो वे आपसे संपर्क कर सकते हैं और आप उनके लिए काम करते हैं जिसके बदले में वे आपको पे करते हैं। नॉर्मली यह पैसा आपको paypal अकाउंट के जरिए मिलता है तो आप अपना पेपल अकाउंट बना लें।

बता दे Freelancing के ज़रिए आप छोटा, बड़ा हर काम जैसे data entry, ग्राफिक डिजाइनिंग, आर्टिकल/script writing, SEO ऑडियो/वीडियो एडिटिंग इत्यादि कई काम कर सकते हैं।

#2. YouTube

इस लिस्ट की शुरुआत होती है दुनिया की सबसे बड़ी सोशल शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब से! प्रायः जिस YouTube का इस्तेमाल आप गाने मूवीस वीडियो इत्यादि देखने के लिए करते होंगे। उसी यूट्यूब प्लेटफार्म पर आप खुद की वीडियो अपलोड कर बतौर Creator पैसा कमाते हैं।

आप मात्र 2 मिनट में एक यूट्यूब चैनल खुद का बना सकते हैं और उस चैनल पर आपको लोगों के लिए helpfull और interesting video upload करनी होती है।

अगर आप की वीडियो वाकई दमदार होती हैं तो लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करते हैं। और जब आपके चैनल पर 1 हजार subscribers और 4,000 घंटे का Watchtime पूरा हो जाता है तो आप अपनी यूट्यूब वीडियो में एड्स के जरिए कमाई कर सकते हैं।

आज कई लोग देश में इसी तरह यूट्यूब से लाखों में कमाई कर रहे हैं तो क्यों ना आप भी इस फ्री प्लेटफॉर्म को ट्राई करें।

#3. Blogging

अगर आपको किसी टॉपिक की गहन जानकारी (डीप नॉलेज) है और आप अपनी जानकारियों को लिखकर दूसरों तक पहुंचाने में सक्षम है तो आपके किए ब्लॉगिंग एक बेहतरीन माध्यम है।

ब्लॉगिंग करने के लिए आपको एक ब्लॉग की आवश्यकता होती है, उस ब्लॉग लोग में आपको किसी खास टॉपिक पर लोगों के लिए आर्टिकल के फॉर्म में जानकारियों को लिखकर पब्लिश करना होता है।

फिर उस जानकारी को पढ़ने के लिए जब लोग आपके ब्लॉग पर आते हैं तो इससे आपकी ब्लॉक में ट्रैफिक बढ़ता है और जब ट्रैफिक बढ़ता है तो आपकी कमाई की शुरुवात होती है।

आज ब्लॉगिंग करके लोग लाखों में कमा रहे हैं। आप फ्री में भी अपने ब्लॉग की शुरुआत कर सकते हैं इंटरनेट पर आपको ब्लॉग बनाने से लेकर उससे ट्रैफिक लाकर पैसे कमाने की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

#4. Facebook

सामान्यतः एक दूसरे से चैटिंग करने, फोटोस लाइक करने के लिए हम जिस Facebook का इस्तेमाल करते हैं।उसी का इस्तेमाल करके कुछ smart लोग आज अपना घर बार चला रहे हैं।

जी हां, फेसबुक आपको कई तरीकों से पैसे कमाने की सुविधा देता है आप फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके Earning कर सकते हैं।

आप अपना खुद का Page बनाकर, अच्छे फॉलोअर्स लाकर अपने पेज के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप, प्रोडक्ट रिव्यू इत्यादि कर सकते हैं।

यही नहीं अगर आपको यह तरीक़े कठिन लगते हैं तो आप फेसबुक मार्केटप्लेस की सहायता से सामान बेचकर भी फेसबुक से पैसा कमा सकते है। तो इस तरह देखा जाए अगर आप फेसबुक का सही तरीके से उपयोग करते हैं तो आप इससे बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

#5. Instagram

फोटो शेयरिंग वेबसाइट के तौर पर पूरी दुनिया में विख्यात इस सोशल साइट में आज न सिर्फ बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, बल्कि कुछ सामान्य लोग जिनके अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं वो इंस्टाग्राम से पैसे कमा रहे हैं।

लेकिन चूंकि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके अकाउंट में फॉलोअर्स होने चाहिए और फॉलोअर्स तभी आएंगे जब आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।

आप इंस्टाग्राम पर लोगों के साथ कुछ ऐसा शेयर कर सकते हैं जो लोगों के लिए इंटरेस्टिंग और Helpfull हो ताकि ऐसे ही कंटेंट देखने के लिए वे आपको फॉलो करेंगे।

और फिर आपके जब अच्छे followers हो जाते हैं तो आपके पास ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि ढेरों तरीके होते हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के

#6. Affiliate marketing

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग अक्सर करते हैं तो आज तक आपने सिर्फ Amazon को पैसा दिया ही होगा लेकिन अगर मैं कहूं amazon-in में अब आप सीधे काम करके इससे पैसा कमा सकते हैं।

जी हां बिल्कुल सही सुना! अमेजॉन का एक एफिलिएट प्रोग्राम है जिससे आप फ्री में जुड़ सकते हैं और ऐमेज़ॉन में उपलब्ध किसी भी प्रोडक्ट को बेचकर कमीशन पा सकते हैं। कैसे? नीचे दिए प्वाइंट्स को ध्यान से देखें।

  • सबसे पहले आप अमेजॉन पर एक Affilliate अकाउंट बनाएं।
  • अब कोई भी प्रोडक्ट चुनें, जो आपको लगता है लोग खरीदेंगे।
  • फिर उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनाएं।
  • अब आप उस प्लेटफॉर्म ब्लॉग/ यूट्यूब चैनल , व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर लिंक को paste करें जहां लोग इसे खरीदेंगे।
  • अब आपके इस लिंक पर क्लिक करके जो भी प्रोडक्ट खरीदना है उसका कुछ % आपको कमीशन के तौर पर मिलेगा।

यह एक win-win सिचुएशन है जिसमें आपका भी फायदा और यूजर का भी फायदा अतः हमेशा ऐसे प्रोडक्ट Recommend करें जो लोगों के लिए हेल्पफुल हो।

#7. Web designing

इंटरनेट पर लाखों वेबसाइट है और रोजाना वेबसाइट की यह संख्या बढ़ती जा रही है। क्योंकि आज अपनी जानकारियां पहुंचाने या फिर किसी बिजनेस को लाखों लोग तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट एक बेहतरीन माध्यम बन चुका है।

इंटरनेट की दुनिया में अगर आपको वेबसाइट डिजाइन करना आता है? तो आप किसी व्यक्ति या बिजनेस के लिए उनकी आवश्यकता के मुताबिक एक वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं। और बदले में अच्छी कमाई कर सकते है।

freelancing website से और आपके आसपास भी ऑफलाइन बिजनेस होंगे जिनके लिए आप यह काम कर सकते हैं।

#8. Content writing

Blog बनाने और उसमें कंटेंट लिखकर उससे पैसे कमाने में आपको काफी समय लग सकता है। लेकिन अगर आपको आर्टिकल लिखकर हाथों हाथ पैसा चाहिए तो आप दूसरों के लिए content writing कर सकते है।

एक अच्छा कंटेंट राइटर बनने के लिए आपके पास अच्छी राइटिंग सीस्किल्स होनी चाहिए। ताकि आप किसी टॉपिक पर लोगों को सरल शब्दों में पूर्ण जानकारी दे सकें।

आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं। कंटेंट राइटिंग करने के लिए आपको जिस एरिया की नॉलेज है

उसी से संबंधित blogs को internet पर ढूंढ के उनके Contact us पेज के माध्यम से उनसे ब्लॉग राइटिंग करने के लिए संपर्क कर सकते हैं।

#9. Online course sell करके

सोते-सोते ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है आप YouTube channel, website, social media पर अपना एक कोई एक डिजिटल प्रोडक्ट जैसे की Book, वीडियो कोर्स को Sell कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते है।

अगर आपको किस क्षेत्र/ सब्जेक्ट की अच्छी नॉलेज है और आपको लगता है कि अगर इससे सम्बंधित helpfull कोर्स बना सकते हूं, जो लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा तो फिर आप बिल्कुल ये काम कर सकते हैं।

अगर आपको यह कोर्स Text के फॉर्म में बनाना है तो आपके लिए ebook बनाना फायदेमंद है, अगर आपको लगता है वीडियो में ज्यादा फायदेमंद रहेगा तो आप वीडियो सीरीज तैयार करें। फिर आप यूट्यूब, वेबसाइट इत्यादि के जरिए भी प्रमोट कर सकते हैं।

अगर आपका कोर्स valuable होगा तो आप सोच भी नहीं सकते आप कितनी इससे कमाई कर सकते हैं ।

#10. Links short name

Internet पर URL आपको किसी वेब पेज पर पहुंचकर किसी भी पेज में उपलब्ध जानकारी को एक्सेस करने में मदद करता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं इसी यूआरएल को अगर आप शॉर्ट कर दें तो आपको उसका पैसा मिल सकता है। कई ऐसी वेबसाइट है जो लिंक शॉर्ट करने के लिए पे करती हैं।

लेकिन इन वेबसाइट में जाने से पहले आपको कोई एक ऐसे content का लिंक ढूंढना होगा जिसपर लोग ज्यादा से ज्यादा क्लिक करें।

और फिर उस link को link shortener website में paste करें और अब इस शॉर्ट यूआरएल को आप कहीं पर भी सेंड करते हैं और लोग आपके लिंक पर क्लिक करते हैं। तो लिंक पर क्लिक करते ही उन्हें Ad दिखाई देगा और उसी ऐड का पैसा दरअसल आपको मिलेगा।

तो जितने ज्यादा लोग आपके लिंक पर क्लिक करेंगे उतनी आप कमाई कर सकते हैं। कुछ अच्छी Adf.ly, URLCash, Shorte.st इत्यादि कुछ बेस्ट url Shortning साइट के नाम है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है Online Internet से पैसे कैसे कमायें? – 10 तरीके. आपके लिए Helpfull साबित होंगे। आपको इनमें से कौन सा तरीका सबसे अधिक पसंद आया हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से बताना ना भूलें! अगर आप इस जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे शेयर करना ना भूलें।


Spread the love

K.M is the Author & Founder of the techhelphindi. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from Noida (UP). I'm Blogger,Youtuber & Engineer.

Leave a Comment