Telegram Se Paise Kaise Kamaye – टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके

Spread the love

दोस्तों आज के दिन में टेलीग्राम को कौन नहीं जानता है। चाहे नया मूवी देखना हो, या बात हो लेटेस्ट वेब सीरीज कि सबसे पहले हमारे जहन में Telegram का नाम आता है। टेलीग्राम में आपको हर तरह के चैनल्स मिल जाते हैं। यहां पर आप पढ़ाई लिखाई भी कर सकते हैं। लेकिन क्या आप लोगों ने सोचा है कि “Telegram Se Paise Kaise Kamaye?”

दोस्तों आप चाहे तो टेलीग्राम से लाखों रुपए कमा सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं टेलीग्राम से पैसे कमाना, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में हमने विस्तार पूर्वक यह बताया है की किस किस तरह से आप Telegram Se Paise Kaise Kamaye? तो चलिए दोस्तों उन सभी तरीकों के बारे में एक-एक करके जान लेते हैं।

दोस्तों अगर आपके पास Telegram Account नहीं है। तो आज ही प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसमें अपना अकाउंट बना ले। उसके बाद आपको टेलीग्राम पर एक चैनल बनाना होगा। जब आपके पास चैनल होगा तब आप उसमें पोस्ट किया करें।

ऐसी ऐसी पोस्ट किया करें जो लोगों को ज्यादा से ज्यादा पसंद हो और लोग ज्यादा से ज्यादा उन्हें खोज रहे हो। ऐसा करने से आपके चैनल पर बहुत सारे Subscribers आ जाएंगे। एक बार आपका चैनल फेमस हो जाए और उसमें बहुत सारा Subscribers आ जाए फिर आप उस चैनल के माध्यम से टेलीग्राम पर पैसे कमा सकते हैं।

Contents

Telegram Se Paise Kamane Ke Tarike

Affiliate marketing

जी हां दोस्तों टेलीग्राम पर आप Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास वेबसाइट होनी चाहिए। Telegram Channel पर आप अपने Website के लिंक को शेयर कर सकते हैं। जब भी कोई Subscribe आपके उस Link पर Click करके उस Product को खरीदेगा।

Telegram channel kaise banaye

तब आपको कुछ कमीशन प्राप्त होगी। उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास Amazon या Flipkart जैसे कंपनियों का Affiliate Account हो तो आप उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

मान लेते हैं आप एक website बनाए हैं और उसमें iphone के तरह तरह के फोन के बारे में बताए हैं। और वहां पर Amazon या Flipkart कंपनी की Affiliate Links शेयर किए हैं। तो आप अपने पोस्ट के‌ लिंक को टेलीग्राम पर शेयर कर सकते हैं।

जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करके कोई भी व्यक्ति आपके वेबसाइट से कोई भी iphone को खरीदा है। तो आपको कमीशन मिलेगा। दोस्तों यह कमीशन रेट 4% से लेकर 12% तक हो सकती है। आपकी कमीशन रेट इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस तरह के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट पर बता रहे हैं।

तो दोस्तों इसी तरह से आप भी Affiliate Marketing के जरिए Telegram Se Paise Kama सकते हैं।

Refer and Earn

दोस्तों इस तकनीक में आप दूसरों के वेबसाइट या एप्लीकेशन को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। जब भी आपके द्वारा दिए गए रेफर लिंक या प्रोमो कोड से कोई डाउनलोड या Sign-up करता है। तो ऐसी स्थिति में आपको कुछ पैसे मिलते हैं। इस तरह से आप भी Refer and Earn के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

Online paise kaise kamaye

Link shortener

दोस्तों आप सभी लोगों ने देखा है कि Telegram Application पर कई प्रकार के मूवीस या वेब सीरीज के Channels होते हैं। आप चाहे तो आप भी अपना एक इसी तरह का चैनल बना सकते हैं। लेकिन सोच कर देखिए आपने एक वीडियो का लिंक डाला और आपके Subscriber उसे डाउनलोड कर के चले गए। इससे आपको क्या मिला कुछ भी नहीं।

लेकिन अगर हम कहें कि 1000 डाउनलोड होने पर आपको $5 मिलेगा। तो क्या आप इस तरीके को अपनाना नहीं चाहेंगे। जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं। Link shortener के बारे में। Link shortener के माध्यम से आप किसी भी लिंक को छोटा कर सकते हैं। और उससे पैसा कमा सकते हैं।

जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है तो वह Link Shortened के वेबसाइट पर पहुंच जाता है।वहां पर उन्हें कुछ देर तक Advertisement दिखाया जाता है। उसके बाद वह उस Movie,Songs, या Web Series को डाउनलोड कर सकता है।

ऐसी परिस्थिति में दोनों का फायदा होता है आपके विजिटर्स को Entertainment मिल जाता है और साथ ही साथ आप भी पैसे कमा लेते हैं। तो दोस्तों है ना बिल्कुल कमाल का तरीका तो आज ही अपने टेलीग्राम चैनल पर इस तरीके को इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।

Telegram kaise join kare

लेकिन दोस्तों यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि सभी Link shortener website अच्छे नहीं होते हैं। कुछ तो ऐसे होते हैं कि वह Visitors को डाउनलोड लिंक्स तक पहुंचने ही नहीं देते हैं। उन्हें इतना ज्यादा Advertisement दिखाया जाता है कि वह उसे त्याग कर चले जाते हैं। मेरी बात ध्यान रखें दोस्तों इस तरह के Link shortener आपको पैसे तो दे देंगे, लेकिन आपसे Subscribers छीन लेंगे। तो इस तरह के वेब साइट्स का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।

Channel promotion

आप चाहे तो दूसरे लोगों के टेलीग्राम चैनल को प्रमोट कर सकते हैं। ऐसा करने से उनको ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर प्राप्त होगा और साथ ही साथ आप उनसे कुछ पैसे भी वसूल सकते हैं। इसी तरीके से आप कई लोगों के चैनल को प्रमोट कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Products Selling Channel

दोस्तों मान लीजिए आपका कोई बिजनेस या दुकान है, तो आप अपने दुकान के चीजों को अपने चैनल के माध्यम से बेच सकते हैं। जब भी कोई व्यक्ति उसे खरीदना चाहेगा तो वह आपसे संपर्क करेगा फिर आप उनसे पैसे लेकर उनके घर Products की डिलीवरी करवा सकते हैं। इस तरह से आपको Customer के साथ-साथ पैसे भी मिल जाएंगे।

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए

Donation

दोस्तों अगर आपका चैनल काफी बड़ा है और आपके सभी Subscribers आपको पसंद करते हैं तो आप उनसे डोनेशन ले सकते हैं। यहां पर डोनेशन का मतलब भीख मांगना नहीं है। डोनेशन एक सहायता होता है जो Subscribers के द्वारा चैनल के हुनर को दिया जाता है। इस तरह से आप डोनेशन के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।

Website Promotion

दोस्तों आप चाहे तो अपने टेलीग्राम चैनल के ट्रैफिक को बेच सकते हैं। आप तरह-तरह के वेबसाइट पर अपने ट्रैफिक को भेजकर उस वेबसाइट के ओनर से पैसे ले सकते हैं। आप जितना ज्यादा ट्रैफिक भेजेंगे आपको उतना ज्यादा पैसे मिलेंगे।

Application Promotion / download

दोस्तों बहुत से ऐसे App Developers होते हैं जिनके Application प्ले स्टोर पर Available होता है। वे चाहते हैं कि उनके एप्लीकेशन को ज्यादा से ज्यादा लोग डाउनलोड करें। तो कुछ एप डेवलपर अपने एप्लीकेशन को प्रमोट करवाते हैं और हर एक डाउनलोड पर कुछ पैसे देते हैं। ऐसे में आप उन लोगों से पैसे लेकर एप्लीकेशन को प्रमोट करके डाउनलोड करवा सकते हैं। जितना ज्यादा एप्लीकेशन डाउनलोड होगा आप इतना ज्यादा पैसा कमा पाओगे।

Mobile se paise kaise kamaye 2021

Sponsorship

बस एक बार आपका चैनल बड़ा हो जाए और उसमें काफी ज्यादा Subscribers आ जाएं। तब आपको पैसों के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आपके पास पैसों की कमी कभी भी नहीं होगी। बड़े-बड़े ब्रांड्स एवं कंपनियां आपसे संपर्क करेगी और आपको उनके प्रोडक्ट्स ओर सर्विसेज को अपने चैनल पर प्रमोट करना होगा, इसे Sponsorship कहते हैं। इस तरह से आप Sponsorship के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

निकर्ष

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी “Telegram Se Paise Kaise Kamaye?” कैसी लगी? आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। आशा करता हूं कि आप भी अब अपने लिए एक टेलीग्राम चैनल जरूर बना लेंगे और आज से ही उसमें काम करके पैसे कमाना शुरू कर देंगे। तो दोस्तों देर बिल्कुल भी ना करें। आज ही अपने लिए एक टेलीग्राम का चैनल बनाएं और उससे पैसे कमाए।


Spread the love

K.M is the Author & Founder of the techhelphindi. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from Noida (UP). I'm Blogger,Youtuber & Engineer.

Leave a Comment