जैसा कि हम सब जानते है आजकल फोटो एडिटिंग करने में पहले की तरह ना तो घंटों का समय लगता है और ना ही वैसे साधन। आज हम हमारे जेब में रखे स्मार्टफोन से Pro level वाली एडिटिंग कर सकते हैं। Top 5 Photo Editor Apps for Android Smartphones 2021 [ Hindi ] जानेंगे।
तो दोस्तों क्या आप को भी photo edit करने का शौक है? आज कल हर कोई किसी न किसी काम के लिए फोटो एडिट तो जरूर करता हैं। किसी को फोटो एडिट करके अपने WhatsApp की DP या फिर status लगानी है।
तो किसी को फोटो एडिट करके अपने Insta पोस्ट को creative और attractive बनाना हैं। यही वजह है कि लोग हमेशा नए नए Photo Editing App की तलाश में रहते हैं।
अगर आप भी ऐसे ही किसी Application की तलाश कर रहे हैं, तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप की तलाश खत्म हो जाएगी। आज के हमारे इस पोस्ट मे हम आप को 5 ऐसे photo editing App के बारे में बताने जा रहे हैं।
जिसके बारे में पढ़ने के बाद आप और अच्छे से अपनी photo edit कर पाएंगे। हमारे इस पोस्ट में हम आप को ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिससे आप प्रोफेशनल लेवल की एडिटिंग कर सकते हैं। इन एप्लीकेशन के बारे में जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Contents
Top 5 Photo Editor Apps for Android smartphones 2021
अपने स्मार्टफोन में अलग-अलग एप्लीकेशन को प्रैक्टिकली ट्राई करने के बाद हम आपके लिए 5 सबसे अच्छे एप्लीकेशन की लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट की सबसे अच्छी photo editing एप्लीकेशन Photoshop हैं। तो चलिए Top 5 Photo Editing Apps के बारे में जानते हैं –
1.Adobe Photoshop Express –
Photoshop एडिटिंग के मामले में सभी एप्लीकेशन को पीछे छोड़ देता है। इसलिए हमारे इस लिस्ट में हमने Photoshop को पहले नंबर पर रखा है। वैसे तो Photoshop में ज्यादातर यूज होने वाले tools paid होते हैं।
लेकिन Adobe Photoshop Express में आप फ्री में अधिकतर टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने फोटो को Professional के जैसे Edit कर सकते हैं। Adobe ने इस एप्लीकेशन को बनाया है। प्ले स्टोर में इसकी रेटिंग 4.5 stars हैं। इस एप्लीकेशन को मिलीयन की संख्या में लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।
Adobe Photoshop Express के features :
Adobe Photoshop Express में आपको अलग-अलग तरह के फीचर्स और टूल्स देखने को मिलते हैं। Adobe Photoshop Express के best features हैं –
PERSPECTIVE CORRECTION
अगर कोई इमेज crooked हैं या फिर वह फोटो सही angle से नहीं खींची गई हैं। तब उस फोटो को फोटोशॉप में डालते ही फोटोशॉप अपने आप ही फोटो को करेक्ट कर देता है।
REMOVE NOISE – फोटोशॉप में फ़ोटो एडिट करने पर आप फोटो के color noise को remove कर सकते है। साथ ही फोटो की graininess Smooth करके और फ़ोटो को sharpen करके आप फ़ोटो की noise remove कर सकते हैं।
APPLY BLUR – आप अपने फ़ोटो को अपने अनुसार blur कर सकते हैं। साथ ही आप blur को adjust भी कर सकते हैं।
PERSONALIZE WITH STYLE – आप अपने इमेज को अपने हिसाब से Customize कर सकते है। आप एक फ़ोटो को sticker maker के लिए भी यूज कर सकते है। साथ ही memes बनाने और captions लिखने के लिए ये सबसे अच्छा हैं।
Amazing Filters and Effects – फोटोशॉप में आप को एक से बढ़ कर filters और गज़ब के effects देखने को मिलते हैं।
2. Snapseed –
आप Snapseed का यूज़ करके प्रोफेशनल लेवल की एडिटिंग कर सकते हैं। Snapseed को मोबाइल से प्रोफेशनल लेवल की एडिटिंग करने के लिए Google के द्वारा बनाया गया है। इस एप्लीकेशन के main key features हैं –
- फोटो को एडिट करने के लिए इस एप्लीकेशन में 29 tools है। जैसे Healing, Brush, Structure, HDR, Perspective इत्यादि।
- Animation tools के रूप में Animated Decorations, Animated Overlay, Animated Dispersion का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Object Removal, Face Shaper,
Sky Replacement, Light Rays, Magic Brush, Photo Retouch, Selfie Editor, Red-eye Removal tools, Pic Collage Maker, Gradient Masks, Blur Photo Editor, Sticker Maker snapseed के खास फीचर हैं।
3.PicsArt –
अगर आप अपने फोटो को ऐसा look देना चाहते हैं। जिसे देखने वाले देखते रह जाएं तो ऐसे में आप के लिए PiscArt सबसे बेहतर ऑप्शन है। PiscArt फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन का यूज करके आप अपने फोटो को cartoon look भी दे सकते हैं।
अपने फोटो को एक्स्ट्राऑर्डिनरी बनाने के लिए लोग अधिकतर अपने फोटो को एडिट करने के लिए PiscArt का ही यूज करते हैं। PiscArt के features जो लोगों को अपनी तरफ attract करते हैं –
- hot filters, background eraser, Remove objects जैसे फीचर्स PicsArt को एक अच्छा फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन बनाता है।
- Collage, sticker, logo और भी बहुत कुछ बना सकते हैं।
- आप फोटो में अच्छे-अच्छे effects और filters भी डाल सकता है।
- आप इस एप्लीकेशन को Drawing बनाने के लिए भी यूज कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन के सबसे खास बात यह है कि यह बिल्कुल फ्री है।
4. LightX –
LightX एक all in one फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है। इस App का यूज करके आप ऐसे तो अपने को ना सिर्फ अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं। बल्कि आप उसमें photos collage भी बना सकते हैं। इतना ही नहीं LightX में काफी अच्छी background change करने का भी ऑप्शन मिलता है।
आप LightX का इस्तेमाल अपने फोटो में Color mixing, Curves, levels और vignette effects डालने के लिए कर सकते हैं। साथ ही साथ आप फोटो के brightness, Contrast, Exposure, Hue, Saturation, Shadows व Highlights को भी अच्छी तरह से control कर सकते है। LightX के Additional features हैं –
- Cutout और photo के बैकग्राउंड चेंज करने वाले टूल्स इस एप्लीकेशन में मौजूद हैं। इस टूल का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन में आप को एक से बढ़कर एक filters और Effects देखने को मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को कमाल का look दे सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन में आप फोटो को आसानी से merge और mix कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन में आपको अधिकतर प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग टूल्स मिलेंगे। जिसका इस्तेमाल आप प्रोफेशनल के तरह फोटो एडिट करने के लिए कर सकते हैं।
5. Photodirector –
फोटो एडिट करने के लिए Photo director सबसे अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है। इस एप्लीकेशन में photo edit करने के लिए powerful AI और creative tools का इस्तेमाल किया जाता है। आप अपने फोटो को stylish बनाने के लिए, animate और edit करने के लिए photo director का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Photo director आपके इमैजिनेशन को सच करने में सौ से भी ज्यादा styles, effects, templates और tools provide करता है। Power director के मजेदार फीचर्स हैं –
- अगर आप अपने फोटो को Animated look देना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपको फोटो एडिट करने के लिए Animated Decorations, Overlay, Dispersion जैसे फीचर्स प्रोवाइड करता है।
- Highlights और shadows, Sky Replacement, cutout, Pic Collage Maker, Gradient Masks maker, Blur Photo Editor, Sticker Maker इस एप्लीकेशन के सबसे खास फीचर्स में शामिल है।
- ये एप्लीकेशन को use करना बेहद आसान है। Face shaping के लिए ये सबसे अच्छा photo editing tool प्रदान करता हैं।
इसमें खास तरह के AI editing tools यूज होते हैं।
Conclusion :-
दोस्तो उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी Top 5 Photo Editor Apps for Android smartphones 2021, पसंद आया होगा। अगर आपको ये जानकारी पसन्द आया है तो इसे शेयर जरूर करें। आपके मन मे कोई सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन में कॉमेंट करना न भूले धन्यवाद.