All state New Ration Card List 2021″. उत्तर प्रदेश (UP) Ration लिस्ट देखे

Spread the love

आज के टाइम में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो राशन कार्ड के बारे में ना जानता हो। क्योंकि कई प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए इन दिनों राशन कार्ड का होना अत्यंत जरूरी हो चुका है। इस आर्टिकल में हम जानने वाले है “All state New Ration Card List 2021″.और साथ साथ उत्तर प्रदेश (UP) Ration लिस्ट देखे ये भी पूरे detail में जानेंगे.

इसके अलावा अगर आप गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं तो आपके लिए राशन कार्ड बहुत ही जरूरी है। चूंकि भारत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए बहुत ही कम पैसे में अनाज मुहैया कराती है।

यह तो सभी जानते हैं कि हमारी विशाल जनसंख्या वाले देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों लोगों की जनसंख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है। बढ़ती जनसंख्या  की वजह से प्रतिदिन बहुत सारे लोगों की भुखमरी की वजह से लोगों की मृत्यु हो जाती है।

इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए बहुत ही सस्ते दामों पर खाद्य पदार्थ जैसे चीनी गेहूं चावल मुहैया करा रही है।

अभी भी भारतवर्ष में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है। अगर आप भी अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो आज आप ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से जाकर राशन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।

या फिर अगर आपने राशन कार्ड अप्लाई कर चुके हैं। आप अपना राशन कार्ड चेक करना चाहते हैं कि आपका राशन कार्ड अभी तक बना है कि नहीं। इसके लिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नई सूची राशन कार्ड लिस्ट 2021-22 ( UP Ration Card List 2021) ऑनलाइन कैसे चेक करे? के बारे में जानकारी देंगे।

इसके अलावा लेख के अंत में हम इंडिया के किसी भी राज्य का राशन कार्ड लिस्ट ( UP Ration Card List 2021 ) कैसे चेक करें? यह भी जानेंगे।

Contents

राशन कार्ड ( Ration Card ) क्यों जरूरी है?

दोस्तों शायद ऐसी बहुत ही कम लोग हैं जिनको राशन कार्ड की महत्वता के बारे में ना मालूम हो। चूंकि राशन कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज है। आइए पहले हम इससे होने वाले फायदों पर नजर डालते हैं।

• राशन कार्ड को आप पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र के रूप में भी यूज कर सकते हैं। राशन कार्ड की मदद से आप निवास प्रमाण पत्र पहचान पत्र आधार कार्ड और लाइसेंस जैसे दस्तावेज बनवा सकते हैं।

• राशन कार्ड होल्डर को सरकार की तरफ से हर महीने बाजार से बहुत कम पैसे में राशन दिया जाता है।

•अगर आपके पास APL राशन कार्ड है तो बीमार होने की स्तिथि में सरकार की तरफ से अच्छे हॉस्पिटल में आपका फ्री इलाज कराया जाता है।

•एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए आप राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। राशन कार्ड की मदद से आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से लांच की गई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

तो साथियों इस तरह देखा जाए तो एक आधार कार्ड बनाने के ढेरों फायदे हैं। लेकिन अगर आप आधार कार्ड नहीं बनाते हैं तो इन सारी सुविधाओं से आपको वंचित होना पड़ सकता है इसलिए समय रहते आप आधार कार्ड बना लें। और आधार कार्ड बनाने के बाद आप लिस्ट में इस तरह अपना नाम चेक कर सकते हैं step by step.

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ( UP Ration Card List 2021 ) चेक कैसे करें

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। आपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है और आप चेक करना चाहते हैं कि आपका नाम राशन कार्ड में जुड़ा है कि नहीं। राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो कीजिए।

●सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर पर उत्तर प्रदेश  खाद्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/  को ओपन करें।

●आपके सामने खाद्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा। होम पेज पर आपको “राशन कार्ड की पात्रता सूची” का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

● इसके बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की सूची की लिस्ट दिखाई देगी। इसके बाद आप जिस जिले में रहते हैं, आप अपने जिले का चयन करें।

● इसके बाद आपके सामने नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के दो लिस्ट दिखाई देंगे। इनमें से आप जिस क्षेत्र में निवास करते हैं उस क्षेत्र में क्लिक करें। इसके बाद आपके क्षेत्र के सभी कोटेदार की दुकान के नाम खुलकर सामने आ जाएंगे।

●इसके बाद आपके सामने आपके क्षेत्र के कोटेदार के सभी दुकानों के नाम लिख कर सामने आ जाएंगे। और साथ मे दुकानदार के नाम के सामने कुल राशन कार्ड की संख्या भी दिखाई देगी।

●अब आपको राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना है। इसके बाद उस राशन कार्ड दुकान में जितने भी राशन कार्ड के नाम होंगे वहां पर सारी लिस्ट आपको दिख जाएगी।

●इस लिस्ट में  आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर आपका राशन कार्ड बन चुका है तो इस लिस्ट में आपका नाम दिख जाएगा। इस तरह से आप बहुत ही आसानी से राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

All state New Ration Card List 2021, सभी राज्यो के राशन लिस्ट

हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अभी उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें इसके बारे में बताया है। अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी नहीं है और आप किसी और राज्य में रहते हैं। और आप अपना राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो कीजिए।

नीचे हम आपको कुछ राज्यों के खाद्य विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट लिंक दे रहे हैं। आप अपने राज्य के खाद्य विभाग ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऊपर बताए गए तरीकों को फॉलो करके राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

All state New Ration Card List 2021, Check करें

राज्य का नामऑफिशियल वेबसाइट
आंध्र प्रदेशhttps://epds1.ap.gov.in/epdsAP/epds
अरूणाचल प्रदेशhttp://www.arunfcs.gov.in/rationcard.html
असमhttp://164.100.128.97/ASSAM_PDS/
बिहारhttp://epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRationCardDetailsBH.aspx
छत्तीसगढ़http://khadya.cg.nic.in/pdsonline/RationCardRPT.aspx
गोवाhttp://www.goacivilsupplies.gov.in/
हरियाणाhttp://www.haryanarural.gov.in/en/bpl-list-20071172008
हिमांचल प्रदेशhttps://epds.co.in/RC_TEST.aspx
जम्मू कश्मीरhttp://164.100.128.97/JAMMU_PDS/
झारखंडhttps://aahar.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/searchRation
कर्नाटकhttps://ahara.kar.nic.in/
केरलhttps://civilsupplieskerala.gov.in/
मध्यप्रदेशhttp://samagra.gov.in/SamagraPortals/BPL/BPL_Register.aspx
महाराष्ट्रhttps://services.india.gov.in/service/detail/check-ration-card-details-of-pds-beneficiaries-online
मणिपुरhttps://epds.nic.in/MNRPT/epds
मेघालयhttp://164.100.128.97/MEGHALAYA_PDS/
मिजोरमhttp://164.100.128.97/MIZORAM_PDS/
नागालैंडhttp://164.100.128.97/NAGALAND_PDS/
उड़ीसाhttp://www.pdsodisha.gov.in/tpds/Reports/RationCardListReport.aspx
पंजाबhttp://punjab.gov.in/
राजस्थानhttp://food.raj.nic.in/DistrictWiseCategoryDetails.aspx
सिक्किमhttp://sikkimfcs-cad.gov.in/ration_card.html
तमिलनाडुhttps://www.tnpds.gov.in/
तेलंगानाhttps://epds.telangana.gov.in/FoodSecurityAct/?wicket:bookmarkablePage=:nic.fsc.foodsecurity.FscSearch
त्रिपुराhttp://fcatripura.gov.in/rationing_population
उत्तराखंडhttp://fcs.uk.gov.in/
पंश्चिम बंगालhttps://wbpds.gov.in/
अंडमान निकोबारhttps://services.india.gov.in/service/detail/search-ration-card-holders-in-andaman-and-nicobar-islands
चंडीगढ़http://chandigarh.gov.in/how_ration.htm
दादरा नगर हवेलीhttp://fcs.dnh.nic.in/
दमन दीवhttps://daman.nic.in/WebRation/MainPage.htm
दिल्लीhttps://nfs.delhi.gov.in/Citizen/ViewRcDetails.aspx
लक्षद्वीपhttps://pds.utl.gov.in/
पांडुचेरीhttps://services.india.gov.in/service/detail/puducherry-civil-supplies-and-consumer-affairs-application-format-for-bifurcation-of-ration-card-1
उत्तर प्रदेशhttps://fcs.up.gov.in/

दोस्तों हमने आपको सभी राज्यों की वेबसाइट लिंक के बारे में जानकारी दे है। आप जिस राज्य में रहते हैं आप अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करके हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Conclusion

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद 2021 में राशन कार्ड लिस्ट सूची कैसे चेक करें? “All state New Ration Card List 2021″ अब आप भली-भांति सीख चुके होंगे अगर आपको अभी भी राशन कार्ड में अपना नाम देखने में कोई दिक्कत आती है, तो कमेंट में बताएं। साथ ही जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें।

 


Spread the love

K.M is the Author & Founder of the techhelphindi. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from Noida (UP). I'm Blogger,Youtuber & Engineer.

Leave a Comment