Bank Balance Kaise Check Karen – बैंक बैलेंस चेक करें ऑनलाइन

Spread the love

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि Bank Balance Kaise Check Karen? इसके बारे में हम आपको हिंदी भाषा में और बिल्कुल ही विस्तार से जानकारी को शेयर करेंगे जिससे कि अगर आपने पहले कभी भी बैंक बैलेंस को चेक नहीं किया है तो भी आप काफी आसानी से कर पाएंगे |

हम यहां पर इस पोस्ट के माध्यम से दो तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनकी मदद से आप जो है अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं जहां पर हम पहले बताएंगे कि आप साधारण फोन से किस प्रकार बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

उसके बाद में बात करेंगे, की स्मार्टफोन और एप्लीकेशन के माध्यम से किस प्रकार से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं हम यहां पर बता दे कि हम आपको जो 2 तरीके बताने जा रहे हैं उनकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपने बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे |

आज के समय में हर किसी के पास में अपना बैंक अकाउंट है और ऐसे में हर किसी के पास में इतना समय नहीं होता है कि वह बैंक में जाकर या एटीएम में जाकर अपने बैंक बैलेंस को चेक करें ऐसे में मोबाइल फोन तो हर किसी के पास में होता है जिससे कि आप कुछ ही मिनटों में यह पता लगा सकते हैं कि आपके बैंक में कितने पैसे हैं |

हम जिस भी तरीके के बारे में बताएंगे, उसकी मदद से आप किसी भी बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं अगर आपका अकाउंट किसी भी बैंक बना हुआ हो फिर चाहे वह बड़ी बैंक हो या फिर कोई ग्रामीण बैंक हो फिर भी काफी आसानी से अपने बैंक बैलेंस को चेक कर पाएंगे |

आज सभी बैंक डिजिटल हो गई है ऐसे में हमें बैंक में जाने की काफी कम ही जरूरत पड़ती है हम अपने स्मार्टफोन के माध्यम से ही सभी कामों को कर सकते हैं जैसे कि हम किसी को पैसे सेंड कर सकते हो या फिर पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं और हम अपने बैंक का स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं |

Contents

Bank Balance Kaise Check Karen?

यहां पर हम आपको सबसे पहले साधारण फोन से किस प्रकार से बैंक बैलेंस को चेक किया जा सकता है इसके बारे में बात करेंगे फिर हम आपको स्मार्टफोन एप्लीकेशन के माध्यम से कैसे आप कुछ ही मिनटों में अपने बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके बारे में भी बात करेंगे |

अगर आप साधना फोन से अपने बैंक बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको जो है यह जानकारी होनी चाहिए कि जिस बैंक में आपका अकाउंट बना हुआ है उनके एक नंबर होते हैं जिस पर अगर आप मिस कॉल देते हैं तो उसके बाद में आप को एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें कि आपके अकाउंट से संबंधित सारी जानकारी होगी जैसे कि आपके अकाउंट में कितने पैसे हैं और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होगी |

बैंक अकॉउंट बैलेंस चेक करें - bank balance check

जिस नंबर पर आप को मिस कॉल देने की जरूरत है वह नंबर आपको नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर पता करने की जरूरत होगी, क्योंकि हर अलग-अलग बैंक के अलग नंबर होते हैं इसलिए इसके बारे में हम आपको कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं |

Application से कैसे बैंक बैलेंस चेक करें?

एप्लीकेशन के माध्यम से आप काफी ज्यादा आसानी से बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं और इसके अलावा भी आप और भी बहुत सी जानकारी अपने अकाउंट से संबंधित प्राप्त कर सकते हैं सबसे पहले आपके पास में एक स्मार्टफोन होना चाहिए |

आपका किसी भी बैंक में अकाउंट है तो उसकी अपनी खुद की एक एप्लीकेशन होती है जो कि अगर आप बैंक अकाउंट को ओपन करवाते हैं तो उसी के साथ में आपको जो है उस एप्लीकेशन का अकाउंट भी मिलता है जहां पर आपको जो है अपने पासवर्ड को डालने की जरूरत होगी और आपके अकाउंट संबंधित सारी जानकारी आपको एप्लीकेशन में मिल जाएगी,

इसके अलावा भी आपको उसमें काफी ज्यादा जानकारी मिलेगी जैसे कि अगर आप किसी को पैसे सेंड करना चाहते हैं तो आप उस एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं और अगर आप कोई PD ओपन करने की सोच रहे तो वह भी आप कर सकते हैं और बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो वह भी आप बैंक की एप्लीकेशन से कर सकते हैं |

लेकिन इसके अलावा भी और भी बहुत सी इंटरनेट पर आपको ऐसी एप्लीकेशन मिल जाएगी जिनकी मदद से आप जो है अपने बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं और पैसों का लेन-देन भी कर सकते हैं उनमें से कुछ सबसे प्रसिद्ध एप्लीकेशन के बारे में हम यहां पर बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल अगर आप करना चाहे तो कर सकते हैं |

Google Pay : Google Pay काफी ज्यादा लोकप्रिय एप्लीकेशन है इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है अगर आपको अपने बैंक बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन बिल्कुल सही रहेगी यहां पर सबसे पहले आपको जो है अकाउंट बनाने की जरूरत है जहां पर आप को जो है अपने बैंक से संबंधित जानकारियों को देने की जरूरत है |

  • उसके बाद में आपको जो है View Balance पर क्लिक कर देना है |
  • उसके बाद में आप से UPI PIN के बारे में पूछा जाएगा, आपको जो है अपने यूपीआई पिन डालने की जरूरत है |
  • जैसे ही आप जो है अपने UPI PIN को एंटर करने के बाद में आपको अपने बैंक में कितने पैसे हैं उसके बारे में पूरी जानकारी बता देगा |

Bhim App : यह सरकार के द्वारा शुरू की गई अधिकारिक एप्लीकेशन है इसका मतलब है कि देश को कैशलेस बनाना है जहां पर सरकार चाहती है कि अगर आप कहीं पर भी पेमेंट करें तो आप ऑनलाइन पेमेंट करें, इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस एप्लीकेशन को शुरू किया है |

  • यहां पर भी आपको जो है सबसे पहले अकाउंट बनाने की जरूरत होगी और अकाउंट बनाना यहां पर काफी ज्यादा आसान है अकाउंट को बनाने के बाद में आपको जो है Profile पर क्लिक करने की जरूरत है |
  • जैसे ही आप को Profile पर क्लिक करते हैं तो उसके बाद में View Balance का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उसे ओपन करने के बाद में आपको UPI PIN को डालने की जरूरत है |
  • अपने UPI PIN को डालने के बाद में आप चेक कर पाएंगे कि आपके अकाउंट में कितने पैसे हैं |

मिस कॉल के द्वारा बैलेंस चेक कैसे करें?

हम यहां पर आपके साथ में bank balance Enquire No. को शेयर करने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप जो है मिस कॉल देकर जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं |

  • SBI = 1800-425-3800
  • HDFC = 011 61606161
  • BOB = 1800 102 44 55
  • PNB = 1800 180 2223
  • DCB = 7506660011
  • ICICI = 7877667777
  • IDBI = 1800-209-4324
  • YES BANK =09223920000
  • UNION BANK = 09223008486
  • UCO BANK = 1800 103 0123

USSD NUMBER

  • Abhyudaya Co-op Bank ABHY
  • Allahabad Bank ALB
  • Andhra Bank ANB
  • Apna Sahakari Bank ASBL
  • Axis Bank AXB
  • Bank of Baroda BOB
  • Bank of India BOI
  • Bank of Maharashtra MAHB
  • Bhartiya Mahila Bank BMBL

 

CONCLUSION

हमने यहां पर बताया है कि Bank Balance Kaise Check Karen? इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है और हमें उम्मीद है कि अगर आपने हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा है तो आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा कि किस प्रकार से बैंक बैलेंस चेक किया जाता है |

अगर आप इसी प्रकार से और भी जानकारियों से भरी हुई पोस्ट को पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध से पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं जहां पर हमने काफी महत्वपूर्ण विषय के ऊपर पोस्ट लिखी है |


Spread the love

K.M is the Author & Founder of the techhelphindi. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from Noida (UP). I'm Blogger,Youtuber & Engineer.

Leave a Comment