Phone Ka Volume 300% kaise badhaye – Hindi में पूरी जानकारी

Spread the love

अगर आप भी अपने मोबाइल की low साउंड से परेशान हैं और इसकी ऑडियो को बढ़ाना चाहते तो यहां आपको किसी भी “Phone Ka Volume 300% kaise badhaye?” एक वर्किंग ट्रिक 2021 की बताई जा रही है.

अगर चाइना के बड़े स्पीकर वाले फोन को छोड़ दिया जाए तो हम सभी लोगों को यही लगता है कि हमारे फोन की आवाज कम है और ऐसी अवस्था में फोन यूजर्स अपने फोन की आवाज को बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर तरह-तरह के उपाय अथवा ट्रिक ढूंढते रहते हैं|

वर्तमान में मार्केट में अच्छे फीचर वाले ऐसे कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिसमें आपको कुछ ना कुछ खास अवश्य मिलता है| जैसे किसी स्मार्ट फोन का कैमरा अच्छा होता है तो किसी स्मार्टफोन की स्क्रीन बड़ी होती है|

और अधिकतर यूजर स्मार्टफोन लेते समय उसकी कैमरा क्वालिटी, बैटरी बैकअप, डिस्प्ले की लंबाई और रैम तथा एंड्राइड वर्जन जैसी चीजों पर विशेष तौर पर ध्यान देते हैं|

परंतु अधिकतर फोन में यह कमी होती है कि, उनकी आवाज काफी धीमी होती है, जिसके कारण जब फोन यूजर को फोन के आवाज को तेज करने की आवश्यकता पड़ती है तब उनके फोन की आवाज तेज नहीं होती है।और इंटरनेट पर बताई गई ट्रिक उनके फोन में काम नहीं करती है, जिसके कारण वह निराश हो जाते हैं|

परंतु आज के इस आर्टिकल में हम आपको फोन के आवाज को तेज करने का ऐसा तरीका बताने वाले हैं जो 100% कारगर है और इस तरीके को आजमा कर आप अपने स्मार्टफोन की आवाज 300% तक बढ़ा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं एक “Phone Ka Volume 300% kaise badhaye?”

Contents

स्मार्ट फोन की आवाज को 300% बढ़ाने का तरीका!

स्मार्ट फोन की आवाज को 300% बढ़ाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर कई एप्लीकेशन जाएंगी, जिसे आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं, परंतु हम आपको एक्स्ट्रा वॉल्यूम बूस्टर एप्लीकेशन डाउनलोड करने की सलाह देते हैं क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग काफी अच्छी है और इसे हमने खुद भी इस्तेमाल किया है|

 

इसे भी जरूर पढ़ें👇

Everest Saffron Review – এভারেস্ট জাফরান।

extra volume एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करें?

स्टेप 1: फोन की वॉल्यूम 300% बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर अकाउंट ओपन करना है और फिर वहां पर आपको सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है|

स्टेप 2: सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Extra Volume booster टाइप करना है और उसके बाद सर्च icon पर tap करना है|

स्टेप 3: इतना करने के बाद आपके सामने एक्स्ट्रा वॉल्यूम बूस्टर एप्लीकेशन आ जाएगी| इसके बाद आपको इंस्टॉल वाली बटन पर क्लिक करना है|

स्टेप 4: जब यह एप्लीकेशन आपके फोन में इंस्टॉल हो जाए तो इसे ओपन करें और उसके बाद एप्लीकेशन के द्वारा मांगी गई परमिशन को अलाव करें| ऐसा करने से यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में काम करने के लिए तैयार हो जाएगी|

एक्स्ट्रा वॉल्यूम एप्लीकेशन को यूज कैसे करें?

मोबाइल का वॉल्यूम कैसे बढ़ाएं? इस एप्लीकेशन का यूज करने के लिए स्मार्ट फोन में इसे इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें| ओपन करने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, जो इस प्रकार होंगे|

* Mute

* 60%

* 100%

* 125%

* 150%

* 175%

* MAX.

ऊपर दिए गए ऑप्शन में से आप जिस भी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, उसी ऑप्शन के अनुसार आपके स्मार्टफोन की आवाज तेज हो जाएगी और अगर आप मैक्सिमम वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके फोन की वॉल्यूम 300% तक बढ़ जाएगी|

यह तरीका बहुत ही कारगर है और इसे हमने खुद भी आजमाया है, इसीलिए फोन की वॉल्यूम को 300% तक बढ़ाने के लिए आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं| इस तरीके को करने के बाद आप स्मार्टफोन में चाहे आप यूट्यूब चलाएं चाहे कोई गाना सुने या फिर कोई भी वीडियो देखें,सब में आपको पहले से तेज आवाज मिलेगी|

नोट : यहां पर आपको एक बात का ध्यान रखना है अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको वॉल्यूम एक लिमिट ज्यादा नहीं बढ़ाना है अगर आप ऐसा करते हैं तो फोन की स्पीकर को क्षति पहुंच सकती है.

एक्स्ट्रा वॉल्यूम एप्लीकेशन के अन्य फीचर| featuers of Extra volume App

इस एप्लीकेशन की एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि, आप इस एप्लीकेशन के अंदर ही तेज आवाज में गाने सुन सकते हैं| इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन के in-built ऑडियो प्लेयर का इस्तेमाल करना होगा|

आप इसमें ऑनलाइन गाने भी सुन सकते हैं और आप चाहे तो अपनी मेमोरी कार्ड में सेव किए गए गाने भी तेज आवाज में सुन सकते हैं, साथ ही आप इस एप्लीकेशन में यूट्यूब के वीडियो भी चला सकते हैं|

फोन की वॉल्यूम 300% बढ़ाने का दूसरा तरीका ?

फोन की वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए आप एक दूसरी एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं| यह एप्लीकेशन भी बहुत ही विश्वास पात्र है|

स्टेप 1: इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और सर्च बॉक्स में वॉल्यूम बूस्टर लिख कर आपको सर्च करना है| ऐसा करने से आपके सामने यह एप्लीकेशन आ जाएगी|

स्टेप 2: इसके बाद आपको इंस्टॉल वाले विकल्प पर क्लिक करना है| ऐसा करने से यह एप्लीकेशन कुछ ही देर में आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगी|

स्टेप 3: एप्लीकेशन स्मार्टफोन में इंस्टॉल होने के बाद आपको इसे ओपन करना है और अपनी App के द्वारा मांगी गई सभी परमिशन को अलाव करना है|उसके बाद आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने फोन की वॉल्यूम को तेज कर सकते हैं|

एक्स्ट्रा वॉल्यूम एप्लीकेशन से संबंधित FAQ

क्या इसे यूज करने के लिए कोई पैसे देने पड़ते हैं?

जी नहीं| इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए कोई भी पैसे नहीं देने पड़ते हैं|यह एप्लीकेशन बिल्कुल मुफ्त है|

– क्या इस एप्लीकेशन में विज्ञापन आते हैं?

नहीं इस एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार का कोई भी विज्ञापन नहीं आता है| अतः फ्री होने के साथ-साथ ऐड फ्री अनुभव की मदद से आप इस एप्लिकेशन का उपयोग मुफ्त में कर सकते है।

इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं

यह एप्लीकेशन वॉल्यूम बूस्टर के अलावा म्यूजिक बूस्टर, लाउड स्पीकर बूस्टर, स्पीकर वॉल्यूम बूस्टर, वीडियो वॉल्यूम बूस्टर, फोन वॉल्यूम बूस्टर, हाई वॉल्यूम म्यूजिक प्लेयर, इक्विलाइजर और बास बूस्टर इत्यादि सुविधा प्रदान करती है| कुल मिलाकर यह आपके फोन में हर तरह की आवाज को बढ़ाने का काम कर सकती है|

इन सभी फीचर्स का उपयोग करके आप इस एप्लीकेशन से किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में साउंड को boost कर सकते हैं

क्या यह एप्लीकेशन विश्वसनीय है?

जी हां यह एप्लीकेशन बिल्कुल भरोसेमंद है और इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पूरी दुनिया भर में इस एप्लीकेशन को 10 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3+ है|

Conclusion

तो साथियों बहरहाल इस लेख को यहीं समाप्त करते हैं! मुझे उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद “Phone Ka Volume 300% kaise badhaye?” जान चुके होंगे इस लेख के संबंध में कोई डाउट है तो आप बेझिझक बता सकते हैं साथ ही इस जानकारी को शेयर करना ना भूलें।


Spread the love

K.M is the Author & Founder of the techhelphindi. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from Noida (UP). I'm Blogger,Youtuber & Engineer.

Leave a Comment