Flipkart Se Paise Kaise Kamaye – ऑनलाइन घर बैठे कमाए?

Spread the love

दोस्तो कैसे है आप लोग उम्मीद करते है आप लोग अच्छे होंगे आज इस पोस्ट में जानेंगे कि “Flipkart Se Paise Kaise Kamaye – ऑनलाइन घर बैठे कमाए?” Flipkart दुनिया की एक बहुत ही पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट है| इस Shopping Website से हम घर बैठे ही अपनी पसंद का कोई भी सामान बुक कर सकते हैं और होम डिलीवरी के द्वारा उसे अपने घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं.

आप में से ऐसे कई लोग होंगे, जिन्होंने फ्लिपकार्ट से कभी ना कभी कुछ सामान अवश्य खरीदा होगा| फिर चाहे वह सामान कपड़े हो,स्मार्टफोन हो, accessories हो या फिर अन्य कोई चीज हो| Flipkart पर लगभग तमाम category के Product उपलब्ध रहते हैं|

हम में से अधिकतर लोग यही जानते हैं कि, फ्लिपकार्ट एक shopping website है,जहां से हम शॉपिंग कर सकते हैं, परंतु क्या आपको पता है कि,आप Flipkart se online paise भी कमा सकते हैं| हम जानते हैं कि, शायद आपको इसके बारे में पता नहीं होगा, क्योंकि आप तो सिर्फ फ्लिपकार्ट को शॉपिंग वेबसाइट मानते हैं|

Contents

फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? – Flipkart Se Paise Kaise Kamaye?

बता दें फ्लिपकार्ट के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाना संभव है और इसके लिए आपको कहीं पर जाने की आवश्यकता भी नहीं है| आप फ्लिपकार्ट से घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन की सहायता से online money earn कर सकते हैं, आइए जानते हैं कि Flipkart se online paise Kaise kamaye.

1: एफिलिएट मार्केटिंग – Affiliate Marketing

फ्लिपकार्ट से online money earn करने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग Best online earning Method है| अगर आप नहीं जानते कि, एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है, तो हम आपको बता दें कि, एफिलिएट मार्केटिंग अर्थात किसी प्रोडक्ट को sell करने में सहायता करना और हर sell हुए प्रोडक्ट पर कमीशन प्राप्त करना|

अगर इसे उदाहरण के तौर पर समझाएं, तो आपको किसी शॉपिंग वेबसाइट पर अपना affiliate account बनाना होता है और फिर उस वेबसाइट के किसी भी प्रोडक्ट के link को आपको विभिन्न social media site पर शेयर करना होता है| जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके आप जिस वेबसाइट की affiliate marketing कर रहे हैं, उस वेबसाइट पर जाता है और उस वेबसाइट पर से कोई भी प्रोडक्ट या सामान खरीदता है,तो हर बिके हुए प्रोडक्ट के पीछे आपको Commission की प्राप्ति होती है| इस प्रकार आपकी online earning होती है|

Flipkart affiliate marketing करने के लिए आपको फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर जाकर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना होता है और उसके बाद प्रोडक्ट के लिंक से यूजर कोई भी सामान खरीदेगा, तो आपको हर सामान पर कुछ % का fix commission मिलेगा| आप सिर्फ फ्लिपकार्ट की ही नहीं बल्कि Amazon Snapdeal ShopClues Myntra Jabong जैसी वेबसाइट की भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं|

2: फ्लिपकार्ट सेलर – Flipkart Seller

एफिलिएट मार्केटिंग करने के अलावा आप Flipkart seller बन के भी पैसे कमा सकते हैं| हमारा कहने का मतलब है कि आप फ्लिपकार्ट पर अपना seller account बनाकर उस पर अपने सामान को लिस्ट कर सकते हैं और फिर जब कोई व्यक्ति आपके सेलर अकाउंट में से किसी सामान को बुक करेगा.

तो आपको उस सामान को अच्छी तरह से पैक करके फ्लिपकार्ट की courier service या फिर private courier service की सहायता से उस व्यक्ति के दिए गए पते पर भेज देना है| इस प्रकार आप की कमाई होगी| फ्लिपकार्ट सेलर की सहायता से आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं|

Flipkart Seller पर अकाउंट बनाकर आपको अपने product listed करने होते हैं और हर प्रोडक्ट के पीछे अपना फायदा देखते हुए आपको उस प्रोडक्ट का दाम तय करना होता है| इसके बाद booking होने पर आपको वह प्रोडक्ट ग्राहक के एड्रेस पर भेज देना होता है| प्रोडक्ट Successfully Delivered होने के बाद फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट में से कुछ कमीशन काटकर अपने पास रख लेता है और बाकी के पैसे 7 दिन के अंदर आपके खाते में transfer हो जाते हैं|

फ्लिपकार्ट पर सेलर अकाउंट बनाने के लिए आपको GST Number, PAN Card, KYC, बैंक डिटेल्स, फोन नंबर, ईमेल आईडी, बिजनेस रजिस्ट्रेशन, CIN नंबर की आवश्यकता पड़ेगी|

3: गेम्स खेलें

घर बैठे ही गेम खेल कर पैसे कमाने से बढ़िया और क्या हो सकता है| फ्लिपकार्ट ने अपनी एप्लीकेशन के अंदर हाल ही में कई बदलाव किए हैं, ताकि उसके ग्राहक उसकी एप्लीकेशन में लंबे समय तक टिके रहें|

फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को एप्लीकेशन में अलग-अलग प्रकार की games खेलने का मौका देता है,जिन्हें खेल कर ग्राहक अलग-अलग प्रकार के Rewards जैसे कि Gift Voucher, प्रोडक्ट, Supercoins और Games जीत सकते हैं|

आपको Flipkart application के अंदर जीते गए जेम्स को super coin के अंदर कन्वर्ट करने का मौका हर शुक्रवार के दिन मिलता है| इसमें 10,000 Gems ₹50 Supercoins के बराबर होते हैं, जिसका मतलब होता है ₹50 रुपए| फ्लिपकार्ट में गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए आपको फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन को ओपन करना है और एक game section में जा कर दी गई गेम को खेलना है| इस प्रकार आप फ्लिपकार्ट से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं|

फ्लिपकार्ट में आप निम्न गेम्स खेल सकते हैं|

– Fake or Not Fake
– Daily trivia
– The great india danceoff
– Crazy Cannon
– Quiz Time
– guess what
– snack smash
– Cricket Battleground

4:Cash Back sites

जी हां आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं| फ्लिपकार्ट से किसी भी सामान को खरीदने पर extra cashback प्राप्त करना possible है, क्योंकि इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट और एप्लीकेशन है, जो affiliate marketing model पर आधारित हैं और वह अपनी कमाई का कुछ हिस्सा हमारे साथ भी शेयर करती हैं|

कैशबैक आपके कैशबैक वेबसाइट के अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है, जिसे आप अलग-अलग withdrawal method का इस्तेमाल करके निकाल सकते हैं| नीचे हम आपको कुछ कैशबैक वेबसाइट के नाम दे रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं|

– TopCashBack

– CashKaro

– CouponDunia.

हमारी सलाह के अनुसार आपको इनमें से Top CashBack वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इसके अंदर आपको कम पैसे निकालने की भी परमिशन मिलती है, साथ ही आपके पास Withdrawal करने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑप्शन मौजूद होते हैं| जैसे कि बैंक ट्रांसफर, Paytm और Amazon पे गिफ्ट कार्ड| इसके अलावा यह Retailer के द्वारा प्राप्त कमीशन का 100% हिस्सा भी हमारे साथ शेयर करती हैं|

Conclusion:

इस प्रकार हमने आपको हमारे इस आर्टिकल में “Flipkart Se Paise Kaise Kamaye – ऑनलाइन घर बैठे कमाए?” Flipkart se online money earn karne ke 4 tarike, के बारे में बताया| अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई क्वेश्चन पूछना है, तो आप अपने सवालों को कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं| हम जल्दी ही आपके क्वेश्चन का आंसर देने की कोशिश करेंगे|


Spread the love

K.M is the Author & Founder of the techhelphindi. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from Noida (UP). I'm Blogger,Youtuber & Engineer.

Leave a Comment