फेसबुक और इंस्टाग्राम का यदि आप रोजाना इस्तेमाल करते हैं और इसमें अक्सर वीडियोस को देखने के बाद आपका भी इन्हें डाउनलोड करने का मन होता है तो यहां आप “Instagram Facebook की वीडियो डाउनलोड कैसे करें?” वो भी सीधा मोबाइल की गैलरी में? आसान तरीका जानेंगे।
Facebook और Instagram आज न सिर्फ एक फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर इस्तेमाल की जाती है बल्कि इन प्लेटफार्म पर दुनिया भर में रोजाना लाखों लोग नई नई वीडियोस भी अपलोड करते हैं।
ऐसे में अक्सर कोई ना कोई ऐसी एंटरटेनिंग,हेल्पफुल वीडियोस देखने को मिल ही जाती है जिसे हम डाउनलोड करने की सोचते हैं ताकि हम उसे अपने फेसबुक स्टोरी, व्हाट्सएप स्टेटस या फिर किसी अन्य व्यक्ति के साथ आसानी से शेयर कर सकें। आइए जानते हैं। “Instagram Facebook की वीडियो डाउनलोड कैसे करें?”
Contents
फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करें? बिना App के सीधा गैलरी में?
अगर आपके पास एक एंड्रॉयड smartphone है और उस फोन में आपने अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगइन किया हुआ है। तो फिर आप नीचे दिए गए इन सिंपल स्टेप्स के जरिए फेसबुक पर आने वाली किसी भी वीडियोस को चुटकियों में डाउनलोड कर पाएंगे।
#1. सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप ओपन करें। अब यहां से videos के सेक्शन पर जाएं।
#2. अब यहां से आप जिस वीडियो को डाउनलोड करने का मन बना रहे हैं उस वीडियो पर Tap करें।
#3. अब वीडियो के ऊपर दिए गए तीन Dots पर क्लिक करें, और यहां से Cooy Link के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
लिंक कॉपी होते ही आपको अब यह फेसबुक वीडियो इसी लिंक के जरिए डाउनलोड करनी होगी।
#4. तो अब आप अपने मोबाइल में एक ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम को ओपन करें। और search bar में Savefromnet सर्च करें।
#5. रिजल्ट में आपको यह ऑफिशियल वीडियो डाउनलोडिंग वेबसाइट मिलेगी इस पर क्लिक करें।
#6. वेबसाइट पर आते ही एक सर्च बार दिखाई देगा, इस search bar में आपको जो लिंक किए दिया है, इस लिंक को पोस्ट करें। उसके बाद डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें।
#7. अब कुछ सेकेंड का इंतजार करें और यह वीडियो MP4 फॉर्मेट में आपके सामने आ जाएगी। तो जिस भी साइज में आप वीडियो को अपने mobile ki gallery में save करना चाहते है।
#8. अब Download के बटन पर क्लिक कर दें और हमेशा के लिए यह वीडियो आपके मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड होकर Save हो जाएगी। तो यह था एक आसान तरीका जिससे आप अपनी फेसबुक की किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। अब हम जानते हैं
इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करें?
फेसबुक की भांति इंस्टाग्राम पर भी अगर आपको कोई वीडियो पसंद आती है. और उसे डाउनलोड करना चाहते हैं। तो तरीका बिल्कुल सिंपल है आपको इस कार्य के लिए भी कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है, बस नीचे दिए गए सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करना है।
– सबसे पहले मोबाइल में Instagram application को ओपन करें, और अपने insta account से sign in करें। अब इस वीडियो पर जाएं जिससे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर Save करना चाह रहे हैं।
-जैसे ही इंस्टाग्राम पर आप उस वीडियो को प्ले करते हैं तो ऊपर आपको तीन Dots दिखाई देते हैं उस पर tap करें।अब यहां कई सारे option आपको screen पर नजर आएंगे।
-आप यहां से उस वीडियो को सीधा डाउनलोड नहीं कर सकते। तो आपको कॉपी लिंक के ऑप्शन पर Tap करना है, और यह लिंक आपके clipboard में कॉपी हो जाएगा।
-अब इस ऐप से बाहर आने के बाद Mobile में एक ब्राउज़र ओपन करें। और इसमें InstaSaveonline.com सर्च करें।
-इतना करते ही आप आ जाएंगे इंस्टाग्राम की इस वीडियो डाउनलोडिंग साइट पर, जहां से आप एक क्लिक में किसी भी इंस्टा वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे।
-यहां आप सर्च बार में insta वीडियो के कॉपी किए गए लिंक को paste करें और फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें।
-इतना करते ही रिजल्ट्स में आपको अपनी वीडियो की इमेज दिखाई देगी और जैसे ही आप उस पर Tap करेंगे यह वीडियो आपके डिवाइस में डाउनलोड होना प्रारंभ हो जाएगी।
-तो इस तरह आपने जाना किस प्रकार आप दुनिया के दो पॉपुलर सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टा वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
-लेकिन इस लेख में अब हम आगे आपको फेसबुक इन स्टोरी और इन सारी उसको भी डाउनलोड करने का तरीका बताएंगे। क्योंकि अक्सर लोग यहां पर भी इंटरेस्टिंग वीडियोस पोस्ट करते रहते हैं। ऐसे में अगर कोई स्टोरी आपके दिल को भा जाती है तो फिर आप इस तरीके से उसे डाउनलोड कर पाएंगे।
फेसबुक story डाउनलोड कैसे करें?
दोस्तों फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आपको एक ऐप की जरूरत पड़ेगी उस ऐप को डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने की जानकारी नीचे दी गई है।
• सबसे पहले आपको मोबाइल में Facebook Story Downloader एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है, आप नीचे दी गई लिंक से भी मोबाइल पर App को इंस्टॉल करना शुरू कर सकते हैं। मोबाइल में ऐप को इंस्टॉल कर लेने के बाद इसे लॉन्च करें
• पहली बार में आपको फेसबुक अकाउंट से साइन इन करने के लिए कहा जाएगा। तो जिस फेसबुक खाते से आप story download करना चाहते हैं, उस खाते से sign in करें।
• उसके बाद आप होम पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपको अपने अकाउंट में फोटोस, वीडियोस दिखाई देगी।
• क्योंकि हमने यहां से story डाउनलोड करनी है तो उसके लिए आप ऊपर दिए गए Story के Icon पर आएं और आपके सभी फेसबुक फ्रेंड्स की स्टोरी यहां पर दिखाई देगी।
• तो जिस स्टोरी को अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं उस स्टोरी पर टैप करें। फिर ऊपर दिए 3 dots पर tap कीजिए। और यहां download के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें।
इतना करते ही सफलतापूर्वक यह फोटो सीधा आपके डिवाइस की गैलरी में Save हो जाएगी। आप गैलरी में जाकर इस वीडियो को म्यूजिक के साथ Save कर सकते हैं।।
तो इस तरह आप फेसबुक स्टोरी को म्यूजिक के साथ आसानी से इस ऐप की सहायता से डाउनलोड कर पाएंगे
Insta reels डाउनलोड कैसे करें?
reels पर आप वीडियोस बनाते हो या वीडियोस देखते हैं अगर आपको किसी भी reels को डाउनलोड करना है तो यह ट्रिक आपकी सहायता करेगी।
-सबसे पहले insta ऐप को mobile पर खोलें। अब reels के section पर जाकर उस विडियो पर आए जिसे आप मोबाइल में सेव करना चाहते हैं।
-यहां आपको 3 डॉट्स दिखाई देंगी, उसे आपको select करना है. जैसे ही आप यह करते हैं तो कुछ विकल्प स्क्रीन पर आते हैं। आपको copy link के विकल्प का चयन करना है।
-अब अपने मोबाइल में Opera, क्रोम किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लीजिए। और यहां से instagram reels video download सर्च बारे में search 🔎 करें।
-आपके सामने रिजल्ट में ढेरों वेबसाइट से आ जाएंगे तो आप किसी पर भी क्लिक कर सकते हैं। Example यहां पर हम InstaDP.com पर जाएंगे।
-फिर वेबसाइट में दिए गए Search Bar में आपको इस लिंक को पेस्ट कर देना है, जिसे आपने insta से कॉपी किया था। बस इतना करते ही सफलतापूर्वक यह वीडियो डाउनलोड हो जाएगी।
Conclusion
लेख को पढ़कर “Instagram Facebook की वीडियो डाउनलोड कैसे करें?” फेसबुक इंस्टा वीडियो डाउनलोड कैसे करें? अब आप भली-भांति जान चुके होंगे इनमें से कौन सा तरीका आपको सबसे ज्यादा पसंद आया कमेंट में बताएं, साथ ही जानकारी को शेयर भी करें