किसी भी SIM का नंबर कैसे पता करें? Vodafone, Airtel, Jio, Idea, BSNL सिम नंबर पता करें

Spread the love

कई बार एक नया या पुराना सिम होने की स्थिति में हम जिस सिम का इस्तेमाल करते हैं उसका नंबर हमें याद नहीं होता। तो अगर आप जानना चाहते हैं “किसी भी SIM का नंबर कैसे पता करें“? तो यह लेख आपके लिए ही है।

दरअसल कई बार हमें अपने नंबर को किसी के साथ शेयर करना पड़ता है या फिर अपने नंबर से जुड़ी कोई जानकारी पानी होती है। परंतु कई लोगों को अपने सिम का नंबर मालूम नहीं होता। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो बता दें आप बड़ी आसानी से किसी भी सिम का नंबर चेक कर सकते हैं। आइए पहले हम यह जानते हैं

Contents

अपने जिओ सिम का नंबर कैसे चेक करें?

आप Jio सिम का उपयोग यदि अपने स्मार्टफोन में या फिर जियो फोन में करते हैं। तो आप आसानी से कहीं भी कभी भी अपने जिओ नंबर को मोबाइल पर चेक कर सकते हैं इसके दो तरीके हैं।

• पहला Call
• दूसरा jio App

सबसे आसान तरीका किसी भी फोन में जिओ नंबर को चेक करने का यह है की आप अपने जिओ नंबर से 1299 इस नंबर पर कॉल करें। कॉल करते ही ऑटोमेटिकली कुछ सेकंड बाद आपका फोन कट जाएगा।

और कुछ ही क्षण में आपके जिओ नंबर पर एक SMS आएगा जिसमें आपके जियो नंबर और वर्तमान रिचार्ज प्लान की जानकारी स्क्रीन पर नजर आएगी।

तो इस तरह से आप चेक कर सकते हैं आपके जिओ सिम का नंबर क्या है? यह तरीका आप किसी भी फोन में अपना सकते हैं।

Jio ऐप से जिओ नंबर कैसे पता करें?

यदि आपके पास एक Android smartphone है तो आप प्ले स्टोर से My Jio App install करके अपना जिओ नंबर पता करने के साथ ही जिओ सिम से जुड़ी कई सारी जानकारियां जैसे जियो सिम का मालिक कौन है? यह भी पता कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं किस तरह इस ऐप का प्रयोग करके आप अपना नंबर जान सकते हैं।

सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से My jio ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।

APP LINK

सफलतापूर्वक माय जिओ ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने के बाद इसे अपने मोबाइल पर ओपन करें। अब जिओ ऐप में अपना Jio मोबाइल नंबर एंटर करके लॉगिन करें।

अब आपके जिओ नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिससे बाद ऑटोमेटिकली आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा। इतना करते ही आप आ जाएंगे Jio एप की होम स्क्रीन पर।

अब स्क्रीन मे ऊपर दिए Mobile के टैब में आपको अपना जिओ नंबर दिखाई देगा जिसे आप डायरेक्टली यहां से रिचार्ज भी कर सकते हैं। इसके अलावा यह जिओ नंबर किसके नाम पर है यह जानने के लिए बाईं तरह ऊपर दिए horizontal line पर क्लिक करें।

अब आप सिम के मालिक का नाम देख सकते हैं। तो इस प्रकार आप किसी भी जिओ सिम का नंबर चेक कर सकते हैं किसी भी जिओ सिम का नंबर चेक कर सकते हैं।

अपने idea सिम का नंबर कैसे पता करें?

जिओ की तरह ही आइडिया नंबर के बारे में जानने के 2 तरीके है पहला USSD कोड दूसरा My idea App ऐप इन दोनों में से आप अपने मोबाइल के लिए किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके instantly अपने किसी भी आईडिया सिम के नंबर को जान सकते हैं।

सबसे पहले मोबाइल में डायल पैड *131*1#डायल करें और आइडिया नंबर से कॉल करें। कुछ ही सेकंड में आपको स्क्रीन पर अपने आइडिया नंबर की जानकारी मिल जाएगी और साथ में आप यह भी जान पाएंगे की कब पहली बार यह नंबर एक्टिवेट किया था और कितने दिनों से आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह तरीका आप किसी भी कीपैड स्मार्टफोन में अपना कर अपना आइडिया नंबर चेक कर सकते हैं। अब यानी आपने आइडिया नंबर संबंधी जानकारियां पाने के लिए माय आईडिया ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया हुआ है। तो फिर आप नीचे दिए गए एप्स के जरिए अपने आइडिया मोबाइल नंबर को चेक कर सकते हैं। सबसे पहले आपको मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें।

Install

अब अपना Idea mobile number एंटर करके Send OTP बटन पर क्लिक करें। अब आप अपने नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी को Enter करके लॉगिन करें।इतना करते ही आपको यह जानकारी मिलेगी कि अब वोडाफोन और आइडिया दोनों एक हो चुके हैं।

जिसके बाद आप आ जाएंगे ऐप के होमपेज पर, यहां बाई तरफ ऊपर आपको अपना आइडिया मोबाइल नंबर और इस मोबाइल नंबर के मालिक का नाम दिखाई देगा। इस तरह से आप अपना आइडिया नंबर और मालिक का नाम पता कर सकते हैं।

Vodafone सिम का नंबर कैसे पता करें?

जो यूजर्स वोड़ा sim का उपयोग मोबाइल पर कर रहे हैं उन्हें अपने वर्तमान सिम का नंबर पता करने के लिए *111*2# डायल कर वोडाफोन नंबर से कॉल करनी होगी।

इसके कुछ ही सेकंड बाद स्क्रीन पर उन्हें एक मैसेज Flash होता दिखाई देगा। जिसमें उन्हें अपने वोडाफोन नंबर की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

बता दें अगर आप एक वोडाफोन यूजर है तो आप भी Vi ऐप इंस्टॉल करके अपना voda नंबर, रिचार्ज validity तथा नंबर के मालिक का नाम इत्यादि ढेरों जानकारियां पता कर सकते हैं। हम आपको पहले ही बता चुके हैं, आपको VI ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके इसका प्रयोग करना है।

Airtel सिम का नंबर कैसे पता करें?

अगर आप भारत के फास्टेस्ट नेटवर्क एयरटेल सिम का इस्तेमाल मोबाइल पर कर रहे हैं परंतु आपको अपना एयरटेल नंबर याद नहीं है तो आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके किसी भी एयरटेल सिम का नंबर दो मिनट से भी कम समय में चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले अपने मोबाइल में Dail pad open करके इस Ussd कोड *282# को डायल करें और एयरटेल नंबर से कॉल करें। कुछ ही सेकंड में स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें आपको एयरटेल नंबर की जानकारी दिखाई देगी।

तो आप इस नंबर को किसी नोटबुक में जरूर नोट कर लीजिएगा। अगर किसी स्थिति में ऊपर बताया गया तरीका काम नहीं करता तो आप *121*9# इस यूएसएसडी कोड को भी डायल कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त एक तरीका कस्टमर केयर का भी है आप अपने नंबर से 121 या 198 डायल करके अपने एयरटेल नंबर को चेक कर सकते हैं।

Online एयरटेल नंबर को कैसे चेक करें?

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए My Airtel App लांच की है, जिसका प्रयोग करके अपने एयरटेल नंबर को चेक करके उसका बैलेंस चेक करने तथा रिचार्ज के लिए भी कर सकते है।

तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एयरटेल ऐप को डाउनलोड करें। Airtel thanks app को इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल पर ओपन करें। फिर अपने एयरटेल मोबाइल नंबर को Enter करके इस ऐप में लॉगिन करें। सफलतापूर्वक login करने के बाद आपको एयरटेल ऐप के बीच में अपने एयरटेल नंबर की जानकारी मिल जाएगी। “किसी भी SIM का नंबर कैसे पता करें”? आपको पता चल गया होगा।

Conclusion

तो इस तरह आप जियो, आइडिया, वोडा एयरटेल किसी भी सिम का नंबर चेक कर सकते है, मुझे आशा है “किसी भी SIM का नंबर कैसे पता करें”? अब आप यह जान चुके होंगे। अगर आपका इस लेख के संबंध में कोई सवाल है तो कमेंट में पूछें साथ ही जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें।


Spread the love

K.M is the Author & Founder of the techhelphindi. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from Noida (UP). I'm Blogger,Youtuber & Engineer.

Leave a Comment