अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं – apne naam ka ringtone kaise banaye

Spread the love

आपने कुछ लोगों के मोबाइल पर उनके नाम की रिंगटोन को बजते हुए सुना होगा, अगर आप भी जानना चाहते हैं, “अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं”? तो यह आर्टिकल आपके बेहद काम आ सकता है।

इस लेख में हम आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि अपने नाम की रिंगटोन बनाने के 5 तरीके बताने जा रहे है। आज इन्टरनेट पर बहुत से रिंगटोन मौजूद है जिन्हें आप डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है लेकिन, सामान्यतः लोग अपने नाम की रिंगटोन लगाना पसंद करते हैं।

अपने नाम की रिंगटोन बनाना ज्यादा कठिन कार्य नहीं है,अपने नाम की रिंगटोन बनाने से पहले आपको यह पता होना आवश्यक है, कि आपके नाम की रिंगटोन आखिर है क्या?

Contents

अपने नाम वाली रिंगटोन क्या है?

जब भी कोई व्यक्ति आपके मोबाइल पर कॉल करता है,आपके मोबाइल पर, एक विशेष ध्वनि बजती है, उसे ही रिंगटोन कहा जाता है, अपने नाम वाली रिंगटोन का अर्थ है, जब भी आपके मोबाइल पर किसी व्यक्ति का कॉल आए तो, ऐसा संगीत बजना चाहिए जिसमें आपका नाम आए, और साथ ही उसमें आपके नाम के साथ ही कुछ वाक्य कहे जाए। बहुत बार लोग रिंगटोन और कॉलर ट्यून को एक ही समझते हैं, लेकिन मैं बता दूं कि यह बिल्कुल ही अलग है।

Ringtone और Caller Tune में अंतर:

रिंगटोन और कॉलर ट्यून में अंतर जानने से पहले हमें इन दोनों शब्दों को ध्यान से देखना होगा,पहला शब्द Ringtone,जो दो शब्दों से मिलकर बना है रिंग तथा टोन, जब भी मोबाइल फोन में कॉल आती है तो वे Ring करता है,और उस समय पर बजने वाली घंटी को रिंगटोन कहा जाता है,

वही Caller tune शब्द को देखा जाए तो यह दो शब्दों से मिलकर बना है Caller तथा ट्यून, जिसका अर्थ है ,कॉलर के मोबाइल में Call के दौरान बजने वाली Tune,

सरल भाषा में कहें तो जब आप किसी व्यक्ति को कॉल करते हैं तो जो ध्वनि आपके मोबाइल में बजती है, उसे कॉलर ट्यून कहते हैं।

 

अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं

आप अक्सर अपने दोस्तों के मोबाइल में उनके नाम की रिंगटोन सुनते होंगे जिसे सुनकर आपको भी अपने नाम की रिंगटोन बनाने का मन करता होगा,जैसा कि मैंने आपको बताया अपने नाम की रिंगटोन बनाना एक बहुत सरल प्रक्रिया है।

मैं आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप्स बताऊंगा जिनके माध्यम से आप भी मात्र कुछ सेकंड में अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं ,और इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल भी कर सकते है।

अपने नाम की रिंगटोन बनाने के दो प्रमुख तरीके है, पहला तरीके यह है कि आप किसी App के जरिए अपने नाम की रिंगटोन बनाकर डाउनलोड सकते हैं और दूसरा माध्यम यह है कि आप किसी वेबसाइट के जरिए अपना नाम की रिंगटोन बनाकर डाउनलोड सकते हैं।।

अपने नाम की Ringtone बनाने वाला Apps

दोस्तों मैं आपको आपके नाम की रिंगटोन बनाने के लिए कुछ ऐसे सरल यूजर इंटरफेस वाले एप्स बताऊंगा जिनका प्रयोग करके आप आसानी से अपने नाम की रिंगटोन बना सकते है।

दोस्तों मैंने आपके लिए शोध करके ऐसे Apps की सूची तैयार की है जिनके माध्यम से आप आसानी से अपने नाम की रिंगटोन बना पाएंगे, ये सभी Apps बहुत ही कम साइज के होंगे इस सूची में निम्नलिखित Apps शामिल है।

My Name Ringtone Maker & Caller Name Announcer

1. सबसे पहले इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें। अब आप इसे ओपन करें, फिर Create Name Ringtone ऑप्शन पर आएं। अब आप रिंगटोन के आगे का Prefix चुन सकते हैं उसके बाद अपना नाम दर्ज करें,

2. फिर next ऑप्शन दबाएं, इसके बाद आप अपने नाम के साथ रिंगटोन में क्या बुलवाना चाहते हैं, वह दर्ज करें,और फिर Next बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप वह भाषा चुनें, जिसमें आप अपनी रिंगटोन बनाना चाहते हैं। अब आप Next ऑप्शन को दबाकर रिंगटोन सुन सकते हैं, साथ ही उसे set कर सकते हैं।

2) My Name Ringtone Maker by mobihome

• सबसे पहले आपको इस लिंक से इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है, इसके बाद आपको दो विकल्प दिखेंगे My Name Ringtone और Record Audio

• अब आपको पहले विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको चार विकल्प दिखेंगे। आपको उनमें से create ringtone पर क्लिक करना है।

•  इसके बाद आपको your name के स्थान पर अपना नाम दर्ज करना होगा और अपने नाम के बाद आप रिंगटोन में जो भी चीज़ सुनना चाहते है वह डालें। फिर Save बटन पर क्लिक करें, आपकी रिंगटोन तैयार हो जाएगी।

3) Name Ringtone Music

इस ऐप को भी Use करना बहुत आसान है, इसे आप नीचे दिए गए लिंक से प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें, यह Load होने में थोड़ा समय लेगा 0 से 100 तक लोडिंग होने दे।

इसके बाद my name ringtone विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आप अपनी रिंगटोन मे आपने नाम के आगे prefix लगा सकते है। जिसके लिए आपको add prefix बटन पर क्लिक कर prifix छाटंना होगा

इसके बाद आप अपना नाम दर्ज कर सकते है,और फिर आप अपने नाम के बाद सुनाई देने वाला वाक्य भी जोड़ सकते है।

इसके लिए आपको add postfix बटन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आप महिला या पुरुष की आवाज में से एक विकल्प चुन सकते है।

और अंत में आप Ringtone का background music, pitch,speech rate अपने अनुसार सेट करके Save बटन पर क्लिक करें। और आपकी रिंगटोन बनकर तैयार हो जाएगी।

4) hindi name ringtone maker: many options

अब इस लिस्ट में एक और बेहतरीन Ringtone maker ऐप हैं जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। App को ओपन करने पर आपको भाषा चुनने का विकल्प दिखाई देगा आप हिंदी भाषा चुन सकते है।

इसके बाद आप “नया रिंगटोन बनाएं” विकल्प पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आप देख सकते हैं आपके पास एक नया पेज खुल कर आएगा। इसके बाद आप इस पेज पर Title रिंगटोन,भाषा,आवाज और Contact, का चुनाव करें। इतना सब करने के बाद आप सीधे Save बटन पर क्लिक कर इस रिंगटोन को Save कर सकते हैं।

5) My Name Ringtone Maker, Ringtone Generator easy

यह ऐप भी अन्य एप्स की तरह ही है, इसके जरिए आप अपने नाम की रिंगटोन आसानी से बना सकते हैं। सबसे पहले आप इस ऐप को मोबाइल में install करें।

जैसे ही आप इस ऐप को खोलेंगे,आपके सामने बहुत से विकल्प होंगे। आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके इस ऐप में अपनी रिंगटोन बना पाएंगे।

सर्वप्रथम आपको एक प्रीफिक्स चुनना होगा उसके बाद आप अपना नाम डालें। और अंत में आप एक Prefix को चुनें। और फिर Generate बटन पर क्लिक कर आप इस ऐप में अपनी रिंगटोन बना पाएंगे।

अपने नाम की Ringtone बनाने वाला Websites: (top 5 websites)

दोस्तों इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है मौजूद हैं जिनके जरिए आप रिंगटोन बना सकते हैं, इन वेबसाइटों का प्रयोग करना बहुत ही आसान है।

अगर आप अपने नाम की रिंगटोन बनाना चाहते हैं तो वेबसाइट के जरिए अपने नाम की रिंगटोन बनाना यह सबसे सरल उपाय है। अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाली वेबसाइट निम्नलिखित हैं.

#1. prokerala से

इस website के जरिये आप केवल तीन आसान चरणों मे आपने नाम की रिंगटोन बना सकते है। इस website को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है,सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसे आपको तीन चरणों में भरना है। सर्वप्रथम आपको अंग्रेजी में अपना नाम दर्ज करना है। फिर आप जिस कार्य के लिए रिंगटोन बनाना चाहते हैं उस कार्य को चुनना है।

आखरी चरण में आपको रिंगटोन का Background म्यूजिक चुनना है। इसके बाद आपको Generate रिंगटोन बटन पर क्लिक करना है,ऐसा करते ही आपके पास तीन विकल्प आएंगे इसमें से आपको Download बटन पर क्लिक करना है और रिंगटोन को डाउनलोड कर लेना है।

 

#2. FDMR वेबसाइट से अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं?

इंटरनेट पर अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए यह सबसे बेस्ट रिंगटोन वेबसाइट में से एक है। तो आप नीचे दिए गए लिंक से इस website को अपने मोबाइल में ओपन करें।

वेबसाइट में आने के बाद ऊपर एक Search Bar दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कर अपना नाम दर्ज करें।इसके बाद आपको बहुत से परिणाम दिखाई देंगे। उन सभी में से अपनी मनपसंद रिंगटोन को चुनने के लिए Visit button पर क्लिक करें।

अब यहां स्क्रीन पर दिए Download ringtone ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप अपनी रिंगटोन ऑनलाइन play कर सकते है। साथ ही डाउनलोड बटन पर क्लिक कर आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

#3 fdmr party से बनाएं अपने नाम कि रिंगटोन

सबसे पहले आप नीचे दिए लिंक पर विजिट करे। जैसे ही आप उपरोक्त लिंक से इस website को ओपन करेंगे आपको स्क्रीन पर Name Ringtone Maker लिखा हुआ दिख जाएगा।

अब आप सबसे पहले अपनी भाषा चुनें, साथ ही इसमें आपको बैकग्राउंड म्यूजिक चुनने का विकल्प भी देखने को मिलता है।

जिसके लिए आप background music बटन पर क्लिक कर सकते है। अब आप अपने नाम के बाद के संदेश को चुन कर create बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें डाउनलोड बटन पर क्लिक कर आप इस रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते है।

Jio Phone में रिंगटोन कैसे सेट करें:

दोस्तों अगर आप jio phone यूजर है तो जाहिर सी बात है की आप jio phone की default ringtone सुन कर ऊब गए होंगे और आप अपने jio phone की ringtone बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

jio phone men अगर आप अपनी मनपसंद रिंगटोन लगाना चाहते है तो सबसे पहले आपके पास उस रिंगटोन की ऑडियो फाइल होना आवश्यक है। jio phone men मनपसंद रिंगटोन लगाने के लिए आपको निम्नलिखित चरणो को फॉलो करना होगा.

• सबसे पहले अपने आपने मोबाइल को अनलॉक करना होगा, इसके बाद आपको अपने jio phone में म्यूजिक ऐप ओपन करना होगा।

• इसके बाद आपको म्यूजिक ऐप में सभी ऑडियो फाइल्स देखेंगी, आपको उस ऑडियो फाइल को ढूढना होगा जिसे आप रिंगटोन के रूप मैं सेट करना चाहते है।

• इसके बाद आपको उस ऑडियो फाइल पर क्लिक करना होगा और ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन में जाने के लिए आपको दायां  बटन दबाना होगा,  इस बटन पर क्लिक करते ही आपको कई ऑप्शन दिखेंगे।

• इन ऑप्शन में आपको Set as ringtone ऑप्शन दिखेगा ,आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको दो बार बीच का बटन दबाना है। यहाँ Save as default ringtone पर राईट का निशान आ जाने के बाद राईट साइड में दिए जिओ बटन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके द्वारा चुना गया ऑडियो फाइल आपके रिंगटोन के रूप में सेट हो जाएगा, और जब भी आपके मोबाइल पर कोई कॉल आयेगी तो यही ऑडियो बजेगा, आशा करता हूँ की आपको jio phone में रिंगटोन लगाने की प्रक्रीया समझ मैं आई होगी।

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको रिंगटोन क्या है? रिंगटोन और कॉलर tune के बीच का अंतर? इस लेख में मैंने नाम वाली रिंगटोन क्या है, ऐप्स के माध्यम से “अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं”?  jio phone में रिंगटोन कैसे सेट करें,आदि चीजो के बारे मैं जानकारी साझा करने का प्रयत्न किया है, आशा करता हूँ यह जानकारी आपके काम आएगी।


Spread the love

K.M is the Author & Founder of the techhelphindi. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from Noida (UP). I'm Blogger,Youtuber & Engineer.

Leave a Comment