अपने नाम का Caller Tunes कैसे लगाये Free – 2021 Hindi

Spread the love

अगर आप 2021 में अपने नंबर में अपनी पसंदीदा कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको अपने नाम का Caller Tunes कैसे लगाये Free – 2021 Hindi में एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

एक अच्छी कॉलर ट्यून सेट करने के बाद जब भी आपको कोई व्यक्ति कॉल करता है तो कॉलर को बजाय Normal रिंग के आपके नाम कि ट्यून उन्हें सुनाई देती है।

इसलिए कई बार लोग दूसरों की कॉलरट्यून की तारीफ भी करते हैं आज हम आपको अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट करना सिखाएंगे लेकिन उससे पहले यह समझते हैं

Contents

Caller tune क्या होती है?

Caller tune को प्रायः hello tune भी कहते हैं। यह मोबाइल ग्राहकों को दी जाने वाली पर्सनलाइज्ड सेवा है जिसके तहत वे अपना पसंदीदा गाना अपने callers को सुना सकते हैं।

कई बार कॉलर ट्यून कि यह सेवा फ्री होती है, तो कई बार इसके लिए पैसे देने होते है। रिंगटोन और कॉलर ट्यून के बीच मुख्य अंतर यह कि जब हमें कोई फोन करता है तो हमारे mobile में ringtone बजती है।

लेकिन जब हमें कोई कॉल करता है तो उसे नॉर्मल ट्रिंग ट्रिंग की घंटी की जगह अगर कोई गाना/डायलॉग सुनाई देता है तो उसे कॉलर ट्यून कहा जाता है। तो चलिए इस पूरी प्रक्रिया को आसान शब्दों में Step By Step सीखते हैं। अपने नाम का Caller Tunes कैसे लगाये Free – 2021 Hindi में पूरी जानकारी दूंगा ।

आइडिया में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

  • सबसे पहले यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके vi के कॉलर ट्यून पेज पर विजिट करें।
  • अब यहां आपके सामने Login पेज ओपन होगा।
  • यहां आपको अपना आइडिया नंबर Enter करना है, अब आपके नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • इतना करते ही आप आ जाएंगे कॉलर ट्यून के homepage पर यहां आपको दो Option मिलेंगे कॉलर ट्यून और रिंगटोन का।
  • आप Callertune को सेलेक्ट करें।
  • और ऊपर दिए गए search Bar में अपना Name टाइप कर search करें।
  • अब एक से बढ़कर एक Callertune आपके नाम की आ जाएगी आपको जिस भी Callertune को सुनना है उसको सेलेक्ट करें।
  • अब महज कुछ ही सेकंड में वह Callertune प्ले होने लग जाएगी।
  • अब इसे अपने आइडिया नंबर की Callertune बनाने के लिए Set as Callertune के option को select करें।
  • तो इस तरह आप अपने Vi नंबर पर कॉलरट्यून सेट कर सकते है।

Airtel me Apne Naam ki caller tune kaise lagaye?

अगर आप एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हैं तो विंक ऐप Wynk App के जरिए आप आसानी से कोई भी कॉलर ट्यून अपने एयरटेल नंबर के लिए सेट कर सकते हैं। लेकिन अपने नाम की कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल का Sms box ओपन करें।
  • उसके बाद + icon पर क्लिक करके एक नया Message ओपन करें।
  • अब s.m.s. बॉक्स में टाइप करें NT स्पेस Hindi और अपना नाम
  • Example NT Hindi Manoj और इस SMS को सेंड कर दें 578789
  • अब आपके नंबर पर कॉलर ट्यून सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी जिसका SMS आपको मिल जाएगा।

Airtel वेबसाइट से caller tune लगाए

  • सबसे पहले एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब search Bar में अपना नाम लिखकर सर्च करें
  • फिर रिजल्ट में अपने नाम की रिंगटोन को प्ले करें।
  • नाम की रिंगटोन को इस तरह सुनने के बाद उसे सेलेक्ट करें, फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी Enter करें।
  • इतना करते ही आपके नंबर पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी।
  • Vodafone में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

Vodafone में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

एयरटेल, आइडिया की भांति ही वोडाफोन में भी आप अपने नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान दें यहां अपने नाम की रिंगटोन सेट करने के लिए आपको कुछ पैसा कंपनी को देना पड़ता है, आइए इस प्रक्रिया को समझते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के Sms बॉक्स पर आएं।
  • और यहां अपना Name टाइप कर इस
    message को 55455 पर सेंड कर दें।
  • उसके बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा।
  • अब आपके नाम की कॉलर ट्यून तैयार हो चुकी है। इस बात की जानकारी मिल जाएगी।
  • और फिर आप इस सेवा को एक्टिवेट कर सकते है।

वोडाफोन के वेबसाइट से caller tune set करें

  • ऊपर दिए गए लिंक से वोडाफोन के कॉलर ट्यून पेज पर जाने के बाद यहां आपको अपना वोडाफोन नंबर Enter कर खुद को वेरीफाई करना होगा।
  • फिर वेबसाइट के होम पेज में आपको एक search bar मिलेगा अपना नाम सर्च करें।
  • फिर preview के बटन पर क्लिक करके अब आप अपने नाम की Callertune को सुन लें।
  • उसके बाद अंत में Set now के बटन पर क्लिक करके आपके नंबर की कॉलर ट्यून आपकी वोडाफोन नंबर पर सेट हो जाएगी।
  • तो इस तरह से आप वोडाफोन में भी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं अब हम जानेंगे।

Jio phone में अपने नाम की caller tune set कैसे करें? 2021 में

jio phone में Callertune सेट करने के लिए आप SMS का भी इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि अब यह तरीका अब अच्छे से काम नहीं करता इसलिए जिओ में अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट करने का working तरीका जानते है।

  • तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल में My Jio App ऐप ओपन करें। अगर इंस्टॉल नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक से इंस्टॉल करें।
  • अब App में Sign up करें! और पेज में आपको नीचे एक Jio Tunes का ऑप्शन मिलेगा उस पर Tap करें।
  • अब स्क्रीन पर दो टैब्स दिखाई देंगे, तो आपको jio tunes library के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इतना करते ही आपके जिओ नंबर के लिए कई सारी नई कॉलर ट्यून आपको दिखाई देंगी।
  • लेकिन चूंकि आपको अपने नाम की रिंगटोन लगानी है तो आपको सामने दिए गए Search आइकन पर क्लिक करना है।
  • फिर search bar में अपना नाम लिखकर सर्च करना होगा।
  • अब आप पाएंगे रिजल्ट में आपको कई सारी calller tune मिलेगी आपको नीचे आना है और यहां आपको अपना नाम दिखाई देगा।
  • अपने नाम की रिंगटोन मिलने पर आपको इसे play करने के लिए रिंगटोन image पर क्लिक करना है
  • अब आप की रिंगटोन सुनाई देगी।
  • अब यदि आपको यह रिंगटोन पसंद आया है तो इसे कॉलर ट्यून में सेट करना चाहते हैं तो set as jio tune के नाम पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही सफलतापूर्वक आपके jio नंबर पर यह कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी। अब आपको जैसे ही कोई कॉल करता है तो उसे आपको आपके नाम की रिंगटोन सुनाइ देगी।

तो साथियों इस तरह आप सभी सिम ऑपरेटर्स में अपने नाम की जिओ रिंगटोन सेट करने का तरीका जान चुके हैं। जिसको फॉलो करके आप अपने नाम की रिंगटोन आसानी से सेट कर पाएंगे।

एक बात का ध्यान दें कि कुछ ऑपरेटर अपने ग्राहकों को फ्री में कॉलर ट्यून लगाने का मौका देते हैं लेकिन अगर आप अपने नाम की रिंगटोन लगाते हैं तो आपको उसके लिए चार्ज देना पड़ता है।

Conclusion

तो बहरहाल हम इस लेख को यहीं समाप्त करते हैं। मुझे आशा है यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। और अगर आपको दी गई जानकारी अपने नाम का Caller Tunes कैसे लगाये Free – 2021 Hindi पसंद आई है, तो आप अधिक से अधिक इसे शेयर भी करेंगे।


Spread the love

K.M is the Author & Founder of the techhelphindi. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from Noida (UP). I'm Blogger,Youtuber & Engineer.

Leave a Comment