कंप्यूटर या लैपटॉप से Windows 10 कैसे हटाये?

Spread the love

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं जहां पर हम आपको बताएंगे किस प्रकार से आप कंप्यूटर या लैपटॉप से Windows 10 कैसे हटाये? जहां पर हम आपको पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से इसको विस्तार से देंगे जिससे कि अगर आपने पहले कभी भी अपने कंप्यूटर से विंडो 10 को नहीं हटाया है तो भी आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती.

 

जब आप अपने कंप्यूटर में बिल्कुल नया Windows को इंस्टॉल करते हैं तो वह बिल्कुल सही तरीके से काम करता है क्योंकि आप कंप्यूटर में कोई भी वायरस या फिर कुछ ऐसी file नहीं होती है जिससे कि आपके कंप्यूटर में कुछ समस्या हो सके | लेकिन समय के साथ साथ जब आप अपने कंप्यूटर का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो कंप्यूटर में वायरस आने की संभावना काफी ज्यादा होती है.

 

एक बार कंप्यूटर में वायरस आ जाने के बाद में कंप्यूटर सही तरीके से काम नहीं करता है और हर बार हैंग होना शुरू हो जाता है जहां पर अगर आप कोई साधारण सी file को भी ओपन करते हैं तो उसमें भी आपका कंप्यूटर काफी ज्यादा समय लगा रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपको अपने कंप्यूटर के Windows को रिमूव करने की जरूरत है और फिर से एक नया Windows install करने की जरूरत है.

 

लेकिन बहुत से लोगों के बारे में कुछ जानकारी नहीं होती है कि किस प्रकार से वह अपने कंप्यूटर में Windows 10 को हटा सकते हैं जहां पर अगर आपको भी यह जानकारी नहीं है और इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो हम इस पोस्ट में आपको बिल्कुल विस्तार से और स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताएंगे हर एक प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे कि आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से Windows 10 को हटाने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी।

 

यहां पर इससे पहले कि हम कंप्यूटर या लैपटॉप से Windows 10 कैसे हटाये? इसके बारे में कोई जानकारी दें हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि अगर आपको और भी कंप्यूटर के बारे में कोई जानकारी की जरूरत है तो आप हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध दूसरी पोस्ट पढ़ सकते हैं जहां पर हमने कंप्यूटर विषय के ऊपर काफी महत्वपूर्ण पोस्ट लिखी है.

कंप्यूटर या लैपटॉप से Windows 10 कैसे हटाये? 

हम यहां पर नीचे आपको पूरी प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं किस प्रकार से आपको Windows 10 को हटाना है जिससे कि आपके कंप्यूटर में जो file है वह बिल्कुल सुरक्षित रह सके, क्योंकि अगर आपको सही तरीके से मेंटेन को अपने Computer से नहीं हटाते हैं आपके कंप्यूटर में फाइल्स और जो महत्वपूर्ण डांटा है वह भी रिमूव हो सकता है इसलिए आपको काफी ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है.

 

BACKUP FILES 

 

आपको Windows 10 को हटाने से पहले अपने Computer का बैकअप लेने की जरूरत होती है जिससे की आपके Computer में जो भी फाइल्स उपलब्ध है वह बिल्कुल सुरक्षित रह सकें हम यहां पर आपको सबसे पहले Computer से कैसे Backup लिया जाता है इसके बारे में बता रहे हैं.

 

Computer से Backup लेने के काफी अलग अलग तरीके होते हैं लेकिन हम यहां पर आप का सबसे आसान तरीका बताएंगे जहां पर सबसे पहले आपको एक पेन ड्राइव की जरूरत होगी उसको आपको अपने Computer के साथ में कनेक्ट कर देना है और सभी फाइल को कॉपी कर लेना है और इस प्रकार से आप जो है अपने कंप्यूटर का Backup ले सकते हैं.

 

हमने यहां पर जो आपको Pendrive के माध्यम से फाइल को कॉपी करने के बारे में बताया है इसके अलावा भी और भी बहुत से विकल्प है विंडो टेन में भी आपको यह पीछे दिया गया है कि आप अपने पूरे Computer फाइल्स का Backup आसान से ले सकते हैं लेकिन उसमें काफी समय लगता है और वह प्रक्रिया थोड़ी सी मुश्किल है इसलिए हमने आपको इस आसान तरीके के बारे में बताया है. 

 

GO TO SETTING 

 

सबसे पहले आपको अपने Computer में सेटिंग को ओपन करने की जरूरत है सेटिंग के माध्यम से आप कंप्यूटर को पूरी तरीके से नियंत्रित कर सकते हैं और अगर आप अपने Computer में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो वह भी आप सेटिंग के माध्यम से कर सकते हैं.

 

जैसे ही आप SETTING को ओपन करते हैं तो वहां पर आपके सामने काफी सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे उसमें से एक ऑप्शन UPDATE SECURITY का होगा, जिस पर आपको क्लिक करके ओपन कर देना है.

Remove window10

UPDATE SECURITY पर क्लिक करने पर काफी सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें से आपको RECOVERY के विकल्प पर क्लिक कर देना है जहां से Windows 10 को रिमूव किया जाता है हम आपको आगे बताएंगे कि किस प्रकार से RECOVERY की ऑप्शन में जाकर विंडो टेन को हटाना है.

Window10 remove kaise karen

RECOVERY पर क्लिक करने पर आपको WINDOW 10 REMOVE का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है और वहां पर जैसे आप क्लिक करेंगे तो कुछ बातों का आपको ध्यान रखना है.

 

सबसे पहले आपसे यह पूछा जाएगा कि आपने अपने कंप्यूटर में Backup ले लिया है या नहीं अगर आपने नहीं लिया है तो आप को दे सकते हैं उसके बाद में आपको NEXT के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और इस प्रकार से आप जो है अपने Computer से WINDOW 10 को हटा पाएंगे.

 

निष्कर्ष 

 

यहां पर हमने कंप्यूटर या लैपटॉप से Windows 10 कैसे हटाये? इसके बारे में आपको पूरी जानकारी  को विस्तार से प्रदान किया है और हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी एक छोटी सी पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगी इसके अलावा है जिसका जवाब आपको इस पोस्ट में नहीं मिल पाया है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से भी बता सकते हैं जहां पर हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपको इस विषय के ऊपर ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान कर सके |

 

हम हमेशा अपनी पोस्ट में पूरी कोशिश करते हैं कि आपको ज्यादा से ज्यादा उसे के ऊपर जानकारी दे सके जिससे कि अगर आप हमारी पोस्ट को पढ़ लेते हैं तो आपको उस विषय के ऊपर पूरी जानकारी मिले.


Spread the love

K.M is the Author & Founder of the techhelphindi. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from Noida (UP). I'm Blogger,Youtuber & Engineer.

Leave a Comment