प्रधानमंत्री शौचालय योजना आवेदन कैसे करें? – Shauchalay Yojna (SBM) New List

Spread the love

नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट पर आपका बहुत बहुत स्वागत है। दोस्तों जब स्वच्छता चारों तरफ हो हमारा भारत तभी आगे बढ़ सकता है । एक स्वच्छ परिवेश में रहना मानसिक एवं सामाजिक रूप से बेहतर माना गया है। इसी को मद्देनजर रखते हुए नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत का अभियान 2014 में चालू किया था। आज इस आर्टिकल में “Pradhan Mantri Shauchalay Yojna New List – प्रधानमंत्री शौचालय योजना आवेदन कैसे करें”? के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने वाले है।

दोस्तों स्वच्छता तभी बरकरार रह सकती है जब हमारे घर में शौचालय हो। और भी कई कारण हैं जिनकी वजह से शौचालय का घर में होना अनिवार्य हो जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर घर की स्त्रियां बाहर जाकर शौच करें तो यह अच्छी बात नहीं होती है। अपने घर की मान सम्मान सभी आपके हाथ पर हैं दोस्तों।

इसीलिए यदि आपके घर में शौचालय ना हो, तो आज ही अपने घर में शौचालय जरूर बनवाएं। लेकिन दोस्तों हमारे भारतवर्ष में सभी लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते हैं जिससे कि वे अपनी शौचालय बनवा सकें। इसी परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ने “प्रधानमंत्री शौचालय योजना” शुरू किया है।

इस योजना के अंतर्गत सभी भारतवर्ष के लोग चाहे वह गांव में रहते हो या शहर में। सभी को शौचालय प्राप्त करने का अधिकार होगा। तो चलिए दोस्तों “प्रधानमंत्री शौचालय योजना आवेदन कैसे करें? – Shauchalay Yojna (SBM) New List“, विधिवत रूप से जान लेते हैं।

Pradhan Mantri Shauchalay Yojna के लिए आवेदन कैसे करें?

दोस्तों आप शहर में रहते हैं या गांव में इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। आप चाहे तो भारत के किसी भी राज्य में रहे लेकिन आपको शौचालय प्राप्त करने का अधिकार है। इसीलिए आज ही अपने लिए “प्रधानमंत्री शौचालय योजना” के तहत शौचालय बनवाने की रकम प्राप्त करने के लिए आवेदन जरूर दें।

Swachh Bharat Abhiyan 12000

दोस्तों इस योजना के लिए आवेदन देना बहुत ही आसान है। आप Online इसे Apply कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों एक एक करके देख लेते हैं कि आपको किस तरह से इसे Apply करना है। “Pradhan Mantri Shauchalay Yojna” को आवेदन करने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी? और कैसी आपके बैंक खाते में ₹12000 की रकम मिलेगी?

1. दोस्तों सबसे पहले आपको नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके swachh Bharat mission urban की वेबसाइट पर जाना है।

Pradhan Mantri Shauchalay Website

2. State/cities option पर आपको click करना है।

 

Shauchalay nirman

3. Online application for IHHL option पर आपको click करना है।

 

Swachh Bharat Mission Toilet Application Form in hindi

4. New applicant click here option पर आपको click करना है।

Swachh Bharat rural Online Registration

5. Application registration के लिए अपना नाम, मोबाइल नंबर, जैसे सभी जानकारियां भर दे।

Swachh bharat mission gramin toilet online apply

6. Register option पर आपको click करना है।
7. उसके बाद आपके स्क्रीन पर यह मैसेज आएगा – “Your registration have been successfully done your login ID is xxxxxxx”
8. उसके बाद फिर आपको दोबारा उसी पेज पर वापस जाना है।
9. फिर आपको “applicant get one time password” option पर आपको click करना है।
10. उसके बाद आप यहां पर अपनी Login ID ईमेल आईडी डाल कर। “Send one time password” option पर आपको click करना है।
11. उसके बाद आप के मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक पासवर्ड जाएगा।
13. उसके बाद दोबारा आपको हम ऑप्शन पर जाना है और आपके पास जो पासवर्ड फोन या Email पर आया है उसे डालना है। उसके बाद आपको Login करना है।
14. उसके बाद आप अपना मनचाहा पासवर्ड बना सकते हैं। Current Password Option में आपको वह पासवर्ड डालना है जो आपके मोबाइल नंबर पर आया होगा। उसके बाद new password और confirm password में वह पासवर्ड लिखना है जो आप नया रखना चाहते हैं। ऐसा करने के बाद आपको “Change Password” option पर आपको click करना है।
15. उसके बाद एक New Tab ओपन होगा और वहां पर “Pradhan Mantri Shauchalay Yojna” का एक नया Form आएगा जिसे आप को पूरा भरना है।
16. Apply option पर आपको click करना है।

दोस्तों ऐसे ही आप इसे Online Apply कर सकते हैं। जैसे ही आपका आवेदन अप्लाई होगा। उस दिन से 30 दिनों के अंदर आपके बैंक खाते में ₹12000 डाल दिए जाएंगे। जिसके माध्यम से आप अपनी खुद की एक शौचालय बना सकेंगे।

Pradhan Mantri Shauchalay Yojna List में अपना नाम कैसे देखें?

तो दोस्तों आशा करता हूं ऊपर बताए गए तरीकों से आप अपने लिए इस योजना में आवेदन कर पाए होंगे। आवेदन करने के बाद आप चाहे तो इसे घर बैठे ही चेक कर सकते हैं वह भी अपने मोबाइल से। प्रधानमंत्री शौचालय योजना लिस्ट में आपका नाम होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर वहां पर आपका नाम नहीं हुआ। तो आपको ₹12000 की रकम नहीं मिल पाएगी।

यह किस तरह से करना है आइए Step By Step देख लेते हैं।

1. तो दोस्तों सबसे पहले आपको नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करना है।

वेबसाइट लिंक

 

2. इस लिंक पर क्लिक करते ही आप Swachh Bharat Mission Gramin (all India)

Note: इस वेबसाइट पर जाते ही आपको लगभग सारी जानकारियां देखने को मिल जाएंगी।

3. उसके बाद आपको [A 03]Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered option पर click करना है।

Swachh Bharat toilet design

4. उसके बाद वहां पर आपको अपनी जानकारियां भर देनी है।

Pradhan Mantri sochalay yojana complaint number

5. उसके बाद view report option पर क्लिक करना है।

Sochalay yojana Form pdf

6. उसके बाद दोस्तों Next Tab में आपके सामने एक List Open होगी।
7. तो दोस्तों वहां पर दी गई लिस्ट से आप देख सकते हैं, कि वहां पर आपका नाम है या नहीं।
8. अगर आपका नाम उस लिस्ट में होगा तो आपको पैसे जरुर मिलेंगे।

Sochalay list mein apna naam kaise dekhen

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी “Pradhan Mantri Shauchalay Yojna New List – प्रधानमंत्री शौचालय योजना आवेदन कैसे करें”? कैसी लगी आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सकें।


Spread the love

K.M is the Author & Founder of the techhelphindi. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from Noida (UP). I'm Blogger,Youtuber & Engineer.

Leave a Comment