बैंक अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

Spread the love

हमारे देश में जिन लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं था वे लोग भी प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अब बैंक अकाउंट खुलवा लिए हैं। इसका मतलब गरीब से गरीब इंसान के पास भी आज भारत में एक सेविंग्स अकाउंट है। अब बैंक जाकर हर बार अपना बैंक बैलेंस चेक करना पॉसिबल तो होता नहीं है पर हर कोई यह चाहता हैं कि वह देश के किसी भी कोने से कुछ ही मिनटों में अपने मोबाइल से अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाए। बैंक अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

 

अगर आपका बैंक अकाउंट देश के किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक में है तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके कुछ ही मिनटों में आसानी से अपने बैंक अकाउंट का सारा विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

 

Contents

बैंक अकाउंट नंबर से बैलेंस चेक करने के कितने तरीके हैं?

घर बैठे अपने बैंक अकाउंट नंबर से बैलेंस चेक करने के तीन रास्ते हैं। पहला रास्ता हैं ऑनलाइन जिसमें आपको है कि स्मार्टफोन और एक इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। बैंक अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

 

दूसरा रास्ता है कि अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप बैंक के दिए गए नंबर पर मिस कॉल मार के भी अपने बैंक बैलेंस का जानकारी ले सकते हैं। 

 

अगर आपके फोन में बैलेंस भी नहीं है तो बैंक की तरफ से प्रोवाइड किए गए USSD कोड पर भी आप अपने बैंक अकाउंट बैलेंस के बारे में जान सकते हैं।

 

हालांकि इन सारी सेवाओं का उपयोग करने के लिए आपका फोन नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड होना चाहिए। अगर आप यह सारी सेवाओं को किसी अन्य फोन नंबर से यूज करते हैं तो आपको आपके बैलेंस की जानकारी नहीं मिल पाएगी। आइए सभी तरीको को गौर से देखते हैं और समझते हैं कि आप अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकतें हैं।

 

ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक किया जाता हैं? 

हमने पहले भी बताया हैं कि ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और एक बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी हैं। इसके बाद आप प्ले स्टोर से निम्नलिखित कोई भी पेमेंट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं:

  1. Google Pay
  2. PhonePe
  3. BHIM UPI
  4. Paytm

 

इन ऐप्स को डाउनलोड करने के बाद आपको अपना एटीएम कार्ड की डिटेल इन ऐप्स में डालनी होगा। एटीएम कार्ड की डिटेल डालने के बाद आपसे एक UPI पासवर्ड बनाने को बोला जाएगा। उस UPI पासवर्ड को आपको हमेशा याद रखना होगा और ध्यान रहे कि ये UPI पासवर्ड आपके अलावा किसी को पता न चले। 

 

उसके बाद आपको Check Balance का ऑप्शन नजर आएगा। वहां पर Tap करते ही आपसे आपका UPI पासवर्ड पूछा जाएगा। जब आप अपना UPI पासवर्ड डाल लेंगे तो आपके सामने आपका बैंक बैलेंस दिख जाएगा। 

 

आजकल के ऑनलाइन युग में अधिकतर बैंक अपना पर्सनल ऑनलाइन बैंकिंग ऐप भी लॉन्च कर रही है। इसलिए अगर आपके भी बैंक का कोई पर्सनल बैंकिंग ऐप है तो आप उसे डाउनलोड कर ले। इसके बारे में आप अपने बैंक की  ब्रांच में जा कर भी पूछ सकते हैं।

मिस कॉल दे कर अपना बैंक बैलेंस कैसे जाना जा सकता हैं? 

आज कल अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन रहता है पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आज भी कीपैड फोन चलाते हैं और उनके लिए ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करना मुश्किल हैं। इसलिए भारत के सभी बैंकों ने अपना मिस कॉल नंबर जारी कर रखा है जिस पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल मारने पर बैंक आपको S.M.S के द्वारा आपका बैंक बैलेंस बता देते हैं। बैंक बैलेंस जाने के लिए नीचे दिए गए टेबल में से अपना बैंक खोजें और उसके सामने दिए गए नंबर पर मिस कॉल करें:

बैंक का नाम बैलेंस पूछ-ताछ मिनी स्टेटमेंट नंबर
Axis Bank Balance Enquiry Number 1800-419-5959 1800-419-5969
Andhra Bank Balance Enquiry Number +919223011300
Allahabad Bank Balance Enquiry Number +919224150150
Bank of Baroda Balance Enquiry Number +919223011311
State Bank of India Balance Enquiry Number +919223766666 +919223866666
Bhartiya Mahila Bank Balance Enquiry Number +919212438888
Dhan Laxmi Bank Balance Enquiry Number +918067747700
IDBI Bank Balance Enquiry Number 1800-843-1122 1800-843-1133
Kotak Mahindra Bank Balance Enquiry Number 1800-274-0110
Syndicate Bank Balance Enquiry Number +919664552255
PNB Balance Enquiry Number 1800-180-2222 0120-2490000
ICICI Bank Balance Enquiry Number 02230256767
HDFC bank Balance Enquiry Number 1800-270-3333
Bank of India Balance Enquiry Number 02233598548
Canara Bank Balance Enquiry Number +919015483483
Central Bank of India Balance Enquiry Number +919222250000
Karnataka Bank Balance Enquiry Number 1800-425-1445
Indian Bank Balance Enquiry Number +919289592895
UBI Bank Balance Enquiry Number +919223008586
UCO Bank Balance Enquiry Number +919278792787
Vijaya Bank Balance Enquiry Number 1800-266-5555
YES Bank Balance Enquiry Number +919223920000 +919223921111
Karur Vysya Bank Balance Enquiry Number +919266292666
Federal Bank Balance Enquiry Number +918431900900
IOB Bank Balance Enquiry Number +914442220004
South Indian Bank Balance Enquiry Number +919223008488
Saraswat Bank Balance Enquiry Number +919223040000
Corporation Bank Balance Enquiry Number +919289792897
United Bank Balance Enquiry Number +919223173933
Punjab Sind Bank Balance Enquiry Number 1800-221-908
Dena Bank Balance Enquiry Number +919289356677
Bandhan Bank Balance Enquiry Number 1800-258-8181
RBL Bank Balance Enquiry Number 1800-419-0610
DCB bank Balance Enquiry Number +917506660011
Kerala Gramin Bank Balance Enquiry Number +919015800400

 

USSD Code के मदद से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

बहुत लोग ऐसे होते हैं जिनके पास कीपैड मोबाइल तो होता है पर कभी-कभी उनके फोन में मिस कॉल करने के लिए भी बैलेंस नहीं होता है तो उस वक्त वह लोग USSD Code डायल करके अपने बैंक बैलेंस के बारे में जान सकते हैं और यह बिल्कुल ही फ्री और फास्ट है। यहां हमने सभी बैंक के USSD Codes दे दिए हैं। अपना बैंक बैलेंस जानने के लिए आप रजिस्टर्ड फोन नंबर से इन USSD Codes को डायल कर सकते हैं।

 

  • *99*41# – State Bank of India
  • *99*42# – Punjab National Bank
  • *99*43# – HDFC Bank
  • *99*44# – ICICI Bank
  • *99*45# – AXIS Bank
  • *99*46# – Canara Bank
  • *99*47# – Bank Of India
  • *99*48# – Bank of Baroda
  • *99*49# – IDBI Bank
  • *99*50# – Union Bank of India
  • *99*51# – Central Bank of India
  • *99*52# – India Overseas Bank
  • *99*53# – Oriental Bank of Commerce
  • *99*54# – Allahabad Bank
  • *99*55# – Syndicate Bank
  • *99*56# – UCO Bank
  • *99*57# – Corporation Bank
  • *99*58# – Indian Bank
  • *99*59# – Andhra Bank
  • *99*60# – State Bank Of Hyderabad
  • *99*61# – Bank of Maharashtra
  • *99*62# – State Bank of Patiala
  • *99*63# – United Bank of India
  • *99*64# – Vijaya Bank
  • *99*65# – Dena Bank
  • *99*66# – Yes Bank
  • *99*67# – State Bank of Travancore
  • *99*68# – Kotak Mahindra Bank
  • *99*69# – IndusInd Bank
  • *99*70# – State Bank of Bikaner & Jaipur
  • *99*71# – Punjab and Sind Bank
  • *99*72# – Federal Bank
  • *99*73# – State Bank of Mysore
  • *99*74# – South Indian Bank
  • *99*75# – Karur Vysya Bank
  • *99*76# – Karnataka Bank
  • *99*77# – Tamilnad Mercantile Bank
  • *99*78# – DCB Bank
  • *99*79# – Ratnakar Bank
  • *99*80# – Nainital Bank
  • *99*81# – Janata Sahakari Bank
  • *99*82# – Mehsana Urban Co-Operative
  • *99*83# – NKGSB Bank
  • *99*84# – Saraswat Bank
  • *99*85# – Apna Sahakari Bank
  • *99*86# – Bhartiya Mahila Bank
  • *99*87# – Abhyudaya Co-Operative Bank
  • *99*88# – Punjab & Mahara. Co-Opera
  • *99*89# – Hasti Co-Operative Bank
  • *99*90# – Gujarat State Co-Operative Bank
  • *99*91# – Kalupur Commercial Co-Operative Bank

 


Spread the love

K.M is the Author & Founder of the techhelphindi. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from Noida (UP). I'm Blogger,Youtuber & Engineer.

Leave a Comment