यदि आप अपने मोबाइल के कीबोर्ड में अपना या अपने दोस्त का या किसी अन्य परिवार सदस्य का फोटो लगाना चाहते हैं तब यह लेख आपके लिए है कीबोर्ड में फोटो लगाने के बाद मोबाइल में टाइपिंग करने में अधिक मजा आता है तथा कीबोर्ड सुंदर दिखने लगता है और बहुत सारे दोस्त आपसे खुद पूछेंगे कि आपने यह फोटो कैसे लगाया यदि आप अपने कीबोर्ड में फोटो लगा देंगे कीबोर्ड मैं फोटो लगाने का तरीका आप जानना चाहते हैं तो विस्तार से इस आर्टिकल को पढिए। Phone Ke Keyboard Mein apna photo kaise lagaye . Keyboard background photo change. Phone keyboard change photo background.
Contents
Phone Ke Keyword Mein Apna Photo Kaise Lagaye
मोबाइल फोन में कीबोर्ड में फोटो लगाने के दो तरीके होते हैं पहला तरीका मोबाइल की सेटिंग से फोटो लगा सकते हैं तथा दूसरा तरीका है मोबाइल में एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप फोटो लगा सकते हैं मोबाइल सेटिंग से कीबोर्ड में फोटो लगाना बेहद आसान है लेकिन मोबाइल की सेटिंग से कीबोर्ड में फोटो लगाने के लिए आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा उसे एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करना है तथा एप्लीकेशन का नाम क्या है यह है आपको हम आखिर में बताएंगे पहले आप एक-एक स्टेप करके मोबाइल में कीबोर्ड के अंदर फोटो लगाना सीखिए।
मोबाइल के कीबोर्ड में फोटो लगाने के लिए पहले आपको मोबाइल के कीबोर्ड की सेटिंग में जाना है इसके लिए आप मोबाइल फोन की सेटिंग एप्लीकेशन से कीबोर्ड सेटिंग में जा सकते हैं दूसरा तरीका है व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोलें किसी नंबर में जाकर टाइपिंग पर क्लिक करें और यहां आपका कीबोर्ड प्रस्तुत हो जाएगा कीबोर्ड खुल जाने के बाद सेटिंग बटन आपको देखने के लिए मिलेगा जो ऊपर फोटो में देख सकते हैं इसी बटन पर क्लिक करें।
सेटिंग बटन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा यहां कीबोर्ड के बहुत सारे ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे यह सभी कीबोर्ड के फीचर हैं आपको फोटो लगाना है इसके लिए आप Theme पर क्लिक करें।
थीम के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यह पेज दिखाई देगा जो आप ऊपर फोटो में देख रहे हैं सभी मोबाइल में ऑप्शन अलग-अलग देखने के लिए मिल सकते हैं लेकिन यहां आने के बाद आपको मोबाइल के अंदर कीबोर्ड के अलग-अलग कलर दिखाई देंगे आप यहां से किसी भी कलर को कीबोर्ड के बैकग्राउंड में लगा सकते हैं लेकिन हम यहां पर फोटो लगाना सीख रहे हैं इसके लिए प्लस आइकन पर क्लिक करना है।
प्लस के आइकॉन पर आप क्लिक करेंगे उसके बाद मोबाइल के फाइल मैनेजर में आप पहुंच जाएंगे यहां आने के बाद आपके मोबाइल के सभी वीडियो फोटो तथा अन्य डॉक्यूमेंट देखने के लिए मिलेंगे पहले आप Albums पर क्लिक करें उसके बाद जो फोटो आप कीबोर्ड के बैकग्राउंड में लगाना चाहते हैं इस फोटो को सेलेक्ट कर ले।
फोटो सेलेक्ट कर लेने के बाद यह पेज आपको देखने के लिए मिलेगा यहां आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ Next कर दें।
नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर एक सेटिंग मिलेगी brightness इसका मतलब है कीबोर्ड के बैकग्राउंड में फोटो कितना तेज आप दिखाना चाहते हैं जितना अधिक brightness आप रखेंगे उतना ही अधिक फोटो दिखाई देगा इस brightness को आप अपने मर्जी के अनुसार अधिक या कम कर सकते हैं।
Brightness setting complete करने के बाद आपको नीचे Done के बटन पर क्लिक करना है।
Done करने के बाद अगला पेज खुलेगा और यहां पर आपको एक सेटिंग मिलेगी Key Borders यदि आप इसको इनेबल कर देंगे तब आपके कीबोर्ड के अक्षरों पर लाइन दिखाई देगी और अक्षर मोटे-मोटे देखने के लिए मिलेंगे जिससे टाइपिंग करने में मदद मिलेगी अगर आप चाहे तो इसको इनेबल कर सकते हैं या ऐसे ही छोड़ सकते हैं।
अब कीबोर्ड के बैकग्राउंड इमेज की सभी सेटिंग कंप्लीट हो चुकी है अब आपके यहां apply बटन पर क्लिक कर देना है।
Apply पर जैसे ही आपके लिए करेंगे आपके कीबोर्ड में बैकग्राउंड में फोटो लग जाएगा लेकिन फोटो लग जाने के बाद आपको दिखाई नहीं देगा देखने के लिए आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन में जाना है तथा किसी नंबर को क्लिक करके ओपन करके टाइपिंग क्षेत्र में जाना है उसके बाद आपके बैकग्राउंड में फोटो लगा दिखाई देगा जैसे कि ऊपर फोटो में आप देख सकते हैं यहां पर फोटो लग चुका है।
हमारे इस लेख को अपने शुरू से पढ़ा है तो आपको हमने बताया था मोबाइल सेटिंग से बैकग्राउंड में कीबोर्ड के इमेज लगाने के लिए आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा तो चलिए इसके बारे में बात करते हैं।
कीबोर्ड के बैकग्राउंड में लगाने वाला एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें
मोबाइल के कीबोर्ड में बैकग्राउंड में फोटो लगाने के लिए पहले आपको टाइपिंग gboard कीबोर्ड एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा यह एप्लीकेशन gboard हो सकता है आपके मोबाइल में पहले से ही डाउनलोड हो तब आपको डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन डाउनलोड पहले से आपके मोबाइल में नहीं है तो कैसे करना है चलिए जानते हैं।
किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर एप्लीकेशन में जाने की आवश्यकता होती है प्ले स्टोर में आ जाने के बाद आप Search पर क्लिक करें।
Search बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Gboard लिखकर सर्च करना है।
सर्च करने के बाद यह एप्लीकेशन आपके सामने प्रस्तुत होगा जो आप ऊपर फोटो में देख रहे हैं इस एप्लीकेशन को आप डाउनलोड कर लें डाउनलोड करने के लिए आपको इंस्टॉल पर क्लिक करना है हमारे मोबाइल में पहले से एप्लीकेशन डाउनलोड हुआ है तो यहां पर अनइनस्टॉल लिखा हुआ दिखाई दे रहा है डाउनलोड हो जाने के बाद आपको भी यही देखने के लिए मिलेगा। Phone Ke Keyboard Me apna photo kaise lagaye . जानकारी मिल गई होगी.
FAQ – PHONE KEYBOARD में PHOTO से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों के जवाब
प्रश्न 1 क्या मोबाइल के कीबोर्ड में फोटो लगाने के लिए पैसे लगते हैं
उत्तर नहीं मोबाइल के कीबोर्ड में फोटो लगाने का कोई पैसा नहीं लगता है मुफ्त में आप कीबोर्ड में फोटो लगा सकते हैं।
प्रश्न 2 क्या सभी मोबाइल के कीबोर्ड में फोटो लगा सकते हैं
उत्तर जी हां आपके पास किसी भी कंपनी का मोबाइल है इस लेख में बताई गई सेटिंग के माध्यम से आसानी से कीबोर्ड में फोटो लगा सकते हैं।
प्रश्न 3 मोबाइल में कीबोर्ड के अंदर बै कग्राउंड में फोटो लगाने वाला एप्लीकेशन कौन सा है
उत्तर Gboard एप्लीकेशन मोबाइल के कीबोर्ड में फोटो लगाने के लिए सबसे अच्छा है इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके किसी भी कंपनी के मोबाइल में आप कीबोर्ड के बैकग्राउंड में फोटो लगा सकते हैं।
प्रश्न 4 व्हाट्सएप कीबोर्ड में फोटो कैसे सेट करें?
उत्तर व्हाट्सएप कीबोर्ड में आप फोटो लगाना चाहते हैं तो आपको यही सेटिंग का इस्तेमाल करना है जो हमने इस लेख में बताई है सबसे पहले व्हाट्सएप में जाएं किसी भी एक नंबर को खोलें टाइप पर क्लिक करें कीबोर्ड खुलेगा सेटिंग में जाएं उसके बाद थीम पर क्लिक करें कस्टम में जाकर फोटो सेलेक्ट करें और अप्लाई कर दें आपका व्हाट्सएप के कीबोर्ड में फोटो लग जाएगा।
अंतिम शब्द
Phone Ke Keyboard Mein apna photo kaise lagaye. मोबाइल के कीबोर्ड में फोटो लगाने के लिए पहले Gboard एप्लीकेशन को अवश्य डाउनलोड कर ले यदि आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करते हैं तब कीबोर्ड के बैकग्राउंड में फोटो नहीं लगा पाएंगे, हमने इस लेख में मोबाइल सेटिंग से मोबाइल के कीबोर्ड में फोटो लगाने का तरीका बताया है यदि आपके मोबाइल में यह तरीका कम कर रहा है तो हमें अवश्य बताएं यदि कोई समस्या आ रही है तो हमसे कमेंट में अवश्य साझा करें ताकि हम आपकी समस्या का समाधान कर सकें आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।