Mobile Speaker Ka Aawaj 300X Kaise Badhaye: अगर आपके मोबाइल स्पीकर की आवाज कम हो चुकी है या आपके मोबाइल स्पीकर की आवाज बंद हो गई है बहुत ही कम आवाज आ रही है, तो आप चिंता ना करें, आपके लिए ही हमने इस आर्टिकल को लिखा है, यहां पर हमने कुछ तरीके बताए हैं जिसका उपयोग करके 100% आप अपने मोबाइल की आवाज को डबल कर सकते हैं दोगुना बढ़ा सकते हैं कैसे करना है किस तरह से मोबाइल की आवाज बढ़ाई जा सकती है, यह पूरी जानकारी इसी आर्टिकल में आसान भाषा में आपको समझाई जाएगी आप इस लेख को अंत तक पढ़े।
Contents
Mobile Speaker Ka Aawaj 300X Kaise Badhaye?
मोबाइल स्पीकर का आवाज 300 गुना बढ़ाने के लिए आप मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर आवाज़ बढ़ाने वाले एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें तथा इसकी सेटिंग कर दें यदि आपका मोबाइल का स्पीकर ठीक है लेकिन आवाज बंद हो चुकी है तो 100% आवाज 300 गुना बढ़ जाएगी।
Mobile के Speaker की आवाज़ बढ़ाने के तरीके
मोबाइल के स्पीकर की आवाज़ बढ़ाने के कुछ रियल तरीके
- यदि आपके मोबाइल का स्पीकर पानी से नहीं भीगा है और आवाज बंद हो चुकी है तो आप मोबाइल की दुकान पर जाकर चेक करवा कहीं तार तो नहीं हटे हैं तार हटाने पर भी मोबाइल स्पीकर की आवाज बंद हो जाती है तार लगे के बाद आवाज ठीक आने लगेगी ।
- मोबाइल स्पीकर में घुल जाने के बाद आवाज कम हो जाती है सबसे पहले चेक करें कहीं आपके स्पीकर में धूल तो नहीं घुसी है अगर गई है उसे साफ कर दे आवाज ठीक हो जाएगी
- स्पीकर ठीक है आपका अचानक आवाज कम हो गई है तब आप आवाज़ बढ़ाने के लिए आगे पढ़िए।
Mobile Speaker की आवाज़ बढ़ाने की प्रकिया
मोबाइल स्पीकर की आवाज़ बढ़ाने की प्रक्रिया बहुत आसान है, आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है तथा कुछ सेटिंग करनी है, उसके बाद आपके मोबाइल की आवाज दोगुनी हो जाएगी कौन सा है एप्लीकेशन क्या सेटिंग करनी है, यह सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप पढ़िए।
मोबाइल स्पीकर की आवाज़ बढ़ाने के लिए आपको अपने मोबाइल के Play Store Application में जाना है और Search में Volume Booster Goodev लिखकर सर्च करना है, इसके बाद यह एप्लीकेशन सबसे ऊपर आपके सामने प्रस्तुत हो जाएगा, अब आपको Install पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपके मोबाइल में कुछ देर में यह Application डाउनलोड हो जाएगा, डाउनलोड होने के बाद Open बटन आपके सामने आएगा आप Open बटन पर Click करें।
Volume Booster Goodev Application Open हो जाने के बाद मोबाइल के डिस्प्ले में आपको आधा दिखाई देगा, यह पूरा दिखाई नहीं देगा, लेकिन आपको यहीं पर सेटिंग का विकल्प दिखाई देगा आपको सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Setting के Option पर Click करने के बाद आपको अब बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको यहाँ पर Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं,
Setting के Option पर Click करने के बाद यहाँ पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, Maximum Allowed Boost इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना हैं
Maximum Allowed Boost पर क्लिक करने के बाद एक List Open होगी यहां पर Boost Section में प्रतिशत दिखाई देंगे, आवाज़ बढ़ाने के लिए आपको 100% को Select कर लेना है।
Application में प्रतिशत बढ़ाने के बाद अब यहां पर दो सेटिंग आपको मिलेगी, एक Volume दूसरा Boost आपको दोनों को पूरी लाइन तक खींच देना है इसके बाद आपके मोबाइल की आवाज़ 2 गुना तक बढ़ जाएगी।
अंतिम शब्द
मोबाइल में आवाज कम होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं, मोबाइल का स्पीकर खराब हो सकता है या सेटिंग से भी प्रॉब्लम हो सकती है, यदि आपके मोबाइल की आवाज अचानक से बंद हो जाती है तो सबसे पहले आप सेटिंग करके देखें, यदि सेटिंग से ठीक हो जाती है, तो अच्छी बात नहीं होती है, तो आप इस लेख में बताएं एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप मोबाइल ठीक करने वाले व्यक्ति को दिखाएं और स्पीकर ठीक करवा खुद मोबाइल न खोले वरना मोबाइल में अधिक समस्या हो सकती है, इसलिए को पढ़ने के बाद यदि कोई सवाल है, तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं, आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।