WhatsApp पर Train PNR Status कैसे check करें – तत्काल टिकट कैसे करें ?

Spread the love

दोस्तों train से सफर कौन नहीं करता हैं। ट्रेन का सफर करने के लिए आपके पास टिकट होना बहुत जरूरी है। जब आप अपने सफर के लिए टिकट कटवाने जाते हैं और आपको confirm ticket मिल जाती है। तो फिर आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उस टिकट में आपको आप की seat की पूरी जानकारी दे दी जाती है। WhatsApp पर Train PNR Status कैसे check करें – तत्काल टिकट कैसे करें ?

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि टिकट कटवाने के दौरान अक्सर टिकट Waiting या फिर RAC में कट जाती हैं। Waiting या फिर RAC मैं टिकट होने पर टिकट के ऊपर यात्री के सीट की कोई जानकारी नहीं दी जाती हैं।

अगर टिकट वेटिंग या फिर आरएसी कट जाता है। तो ऐसी स्थिति में यात्री के सीट का पता उसके ट्रेन बोर्डिंग के 4 घंटे पहले होती है। यात्री अपने टिकट में दिए गए PNR नंबर को डाल कर अपने सीट की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेता है। साथ ही साथ PNR नंबर डालकर ही उन्हें इस बात की जानकारी होती है कि उनका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं।

Waiting या फिर RAC टिकट अधिकतर तत्काल ट्रेन में ही कटता है। ऐसे में PNR नंबर डालकर अपनी सीट की जानकारी प्राप्त करने के लिए लोगों को इंडियन रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट जैसे IRCTC या फिर Indian railway.com पर जाना पड़ता है।

जो लोग एंड्राइड मोबाइल यूज करते हैं उन्हें तो कोई परेशानी नहीं होती लेकिन जिन लोगों को एंड्राइड मोबाइल यूज़ करना नहीं आता उन्हें वेबसाइट में जाकर PNR नंबर डालकर अपने सीट की स्टेटस निकालने में परेशानी होती है।

इसीलिए आज के हमारे इस पोस्ट में हम आपको WhatsApp पर Train PNR Status कैसे check करें – तत्काल टिकट कैसे करें ? ,के बारे में बताएंगे। ताकि आप बिना किसी वेबसाइट पर गए जब चाहे तब अपने व्हाट्सएप से अपने ट्रेन टिकट के पीएनआर स्टेटस को जान सकते हैं, वो भी बिना किसी परेशानी के।

WhatsApp पर Train PNR Status कैसे check करें ?

अगर आपको Indian railway के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपने Train के PNR Status चेक करने में परेशानी आती है। तो आप अपने व्हाट्सएप में चैटिंग करते-करते भी अपने Train की PNR Status की डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप अपने व्हाट्सएप से अपने ट्रेन टिकट की पूरी अपडेट यानी कि अपने Train PNR Status की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे बताएं steps को फॉलो कीजिए –

 

टिकट कन्फर्म कैसे करे

 

Step.1 अगर आप का भी टिकट वेटिंग या फिर RAC में कट चुका हैं और आप WhatsApp का इस्तेमाल करके ट्रेन टिकट का PNR स्टेटस चेक करके अपनी seat की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर एक नंबर सेव करना पड़ेगा।

Step.2 जैसे ही आप इस आधिकारिक नंबर पर अपना PNR नंबर लिख कर मैसेज करेंगे। वैसे ही Railway की system आपके WhatsApp पर सारी जानकारी यानि PNR status की अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही ट्रेन में आप की seat नंबर के साथ ट्रेन के बोर्डिंग डेट और टाइम की भी पूरी जानकारी मिल जाती है।

Step.3 WhatsApp से PNR status जानने के लिए आप को अपने स्मार्टफोन पर +91 9881193322 के नंबर को सेव करना होता है।

Step.4 नंबर को सेव करने के बाद आप अपने मोबाइल पर WhatsApp ओपन कर लीजिए।

Step.5 WhatsApp ओपन करने के बाद आप +91988119332 जिसे आपने अपने मोबाइल पर save किया था उसे contact list में सर्च करके ओपन कीजिए।

Step.6 अब आप को मैसेज करने के लिए उस नंबर के चैट बॉक्स को ओपन करना होगा। और फिर सिर्फ अपने PNR number लिख कर send कर देना हैं।

Step.7 आप के मैसेज करने के बाद रोबोट मेंबर्स आप के मैसेज को वेरिफाइड करेंगे और उसके बाद आप को आप के टिकट PNR status की पूरी जानकारी दे दी जाती है। अगर आप के ट्रेन की chart prepared नहीं हुई होगी। तब आप को आप के ट्रेन की सभी डिटेल्स मिलते रहेगी।

Note – आप की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि हमारे देश की ट्रेन की लंबे वेटिंग लिस्ट के confirm होने में लगने वाली समस्या को हल करने के लिए मुंबई में एक स्टार्टअप Railofy शुरु हुई। इस स्टार्टअप ने एक नई तरह की सर्विस देना शुरू की हैं।

इस स्टार्टअप में पैसेंजर्स को सिर्फ WhatsApp नंबर से एक आधिकारिक नंबर पर PNR number लिख कर भेजना होता हैं। और आप के PNR नंबर सेंड करते ही आप की ट्रैन से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी आप को मिल जाती हैं।

PNR का full form क्या हैं ?

PNR का पूरा नाम passenger name record हैं। PNR एक 10 डिजिट वाली नंबर होती है। इस 10 नंबर के डिजिट में आपकी यात्रा की हर छोटी बड़ी जानकारी छुपी होती है। PNR नंबर में ना सिर्फ आप की यात्रा बल्कि PNR नंबर के पहले 3 डिजिट में आप ट्रेन से कहा जा रहे होते हैं।

इसकी जानकारी दी गई होती हैं। PNR से यह साबित होता है कि आप की ट्रैन की टिकट कट चुकी हैं। आप बिना पीएनआर नंबर के आपने टिकट के विषय में कोई जानकारी प्राप्त नहीं कर सकते। तो आप समझ ही सकते हैं पीएनआर नंबर ट्रेन में यात्रा करने के लिए कितना ज्यादा जरूरी है।

तत्काल टिकट कैसे करें ?

तत्काल टिकट का नाम सुनकर अच्छे-अच्छे की हवाएं छूट जाती हैं। तत्काल टिकट बनाना सुनने में जितना आसान और सीधा लगता है, असल में उतना ही ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड होता है।

बड़े से बड़े माहिर लोग भी तत्काल टिकट बनाने में फेल हो जाते हैं। लेकिन तत्काल टिकट बनाने के बारे में कुछ विशेष बातों का ख्याल रखते हैं। तो 90% सिक्योरिटी है कि आपका तत्काल टिकट बन जाएगा।

 

पीएनआर नंबर से टिकट कैसे निकाले

 

अगर आप‌ IRCTC में तत्काल टिकट काटना चाहते हैं, तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा। इन बातों को ध्यान में रखें बिना अगर आप तत्काल टिकट काटते हैं तो बहुत ज्यादा चांसेस है कि या तो आप का तत्काल टिकट नहीं कटेगा या फिर वह वेटिंग चला जाएगा। ऐसे में तत्काल टिकट बनाने के लिए आप नीचे बताए स्टेप्स का भी अनुसरण कर सकते हैं –

Step.1 जैसा कि आपको मालूम होगा कि IRCTC में ठीक 11:00 बजे तत्काल टिकट बनना शुरू होता है। ऐसे में तत्काल टिकट बनाने के लिए आप को 11:00 बजे से पहले ही IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट में अलग-अलग आईडी से लॉगिन कर लेना है। ताकि अगर एक आईडी शुरू होने में समय लगाए, तो दूसरी आईडी जल्दी काम करें।

Step.2 tatkal ticket बनाते समय आप पहले से ही अपने डेस्टिनेशन और ट्रेन का पेज ओपन रखिए जिसमें आप टिकट काटने वाले हैं। ऐसे में जैसे ही 11:00 बजता है आप ticket price पर क्लिक करके। टिकट बनाने के पेज में जा सकते हैं।

Step.3 तत्काल टिकट बनाते समय आपको वह फोन पहले से ही तैयार रखना है। यानी कि आप अपने मोबाइल पर पेमेंट मोड ओपन करके रखना है। जिससे आप अपने टिकट की पेमेंट करने वाले हैं।

Step.4 मैंने अपने एक्सपीरियंस से सीखा है कि अगर आप तत्काल टिकट बनाते समय form में pin code यह जगह पर अपने डेस्टिनेशन का पिन कोड डालते हैं। तो बहुत ज्यादा उम्मीद होती है कि आपकी तत्काल टिकट कंफर्म बन जाएगी।

तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से IRCTC में तत्काल टिकट बना सकते हैं।


Spread the love

K.M is the Author & Founder of the techhelphindi. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from Noida (UP). I'm Blogger,Youtuber & Engineer.

Leave a Comment