Instagram ka password kaise pata kare

Spread the love

आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड याद है, तो आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी को किसी दूसरे मोबाइल में कभी भी लॉगिन कर सकते हैं। कभी – कभी ऐसा होता है फोन धोखे से रिसेट हो जाता है, या फोन खो जाता है, जिसके कारण हमारी इंस्टाग्राम आईडी भी चली जाती है, अगर आप इंस्टाग्राम आईडी को हमेशा सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड हमेशा याद रखें, इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड आपको पता नहीं है, तो इस लेख में इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें पढ़िए। इस लेख में इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड पता कैसे करें तथा इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड कैसे बदलें और इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड क्या रखना चाहिए ? यह सभी जानकारी पढ़ने के लिए मिलेगी। Instagram ka password kaise pata kare चलिए जान लेते है।

Contents

Instagram Ka Password Kaise Pata Kare

इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड दो तरीकों से पता किया जा सकता है, यहां नीचे लिस्ट में इंस्टाग्राम आईडी के पासवर्ड पता करने के दोनों तरीके बताए हैं।

इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड पता करने का पहला तरीका

  • इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड पता करने के लिए मोबाइल में Gmail application को खोलें।
  • जीमेल एप्लीकेशन में जाने के बाद ऊपर दाएं साइड में आपकी profile का icon देखने को मिलेगा आप इस पर क्लिक कर दें।
  • आपके मोबाइल में यदि एक जीमेल आईडी है तब आपको Google manage लिखा हुआ मिलेगा,
  • यदि आपने मोबाइल में अनेक जीमेल आईडी बना रखी है तब manage your Google account लिखा हुआ मिलेगा, तो आप इन्हीं में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज लोड होगा, नया पेज खुलने के बाद आप security ऑप्शन को ढूंढे और इस पर क्लिक कर दें उसके बाद security section में स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं
  • नीचे आने के बाद आपको manage password लिखा मिलेगा आप इसके ऊपर क्लिक करें,
  • Manage password में जाकर आप इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं।

Gmail application से पासवर्ड पता करने के लिए आपके मोबाइल में जीमेल एप्लीकेशन के अंदर आपकी वह जीमेल आईडी लॉगिन होनी चाहिए, जिस पर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बना हुआ है, अगर अकाउंट login नहीं है तो आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता नहीं कर सकते हैं, ऐसे में आप दूसरा तरीका फॉलो करें

इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड पता करने का दूसरा तरीका

इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड पता करने का दूसरा तरीका बहुत ही आसान है, आप दो से तीन स्टेप्स में ही इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं, तो यह जानने के लिए लिस्ट पढ़िए।

  • इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करने के लिए आप पहले अपने मोबाइल में Chrome browser को ओपन कर लें,
  • क्रोम ब्राउजर ओपन होने के बाद ऊपर साइड में three dot पर क्लिक करें
  • अब मेनू बार ओपन होगा, इसमें आपको सेटिंग पर क्लिक करना है
  • अब नया पेज ओपन होगा नए पेज खुलने के बाद Google password manager का एक ऑप्शन सबसे ऊपर लिखा हुआ मिल जाएगा
  • आप Google password manager पर क्लिक करें इसके बाद आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड देख सकेंगे।

आपको इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड पता है और आप इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड बदलना चाहते हैं, ताकि दूसरा व्यक्ति आपके पासवर्ड का इस्तेमाल न कर सके, तो आप इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड बदल सकते हैं पासवर्ड बदलने की प्रक्रिया अब आगे पढ़िए।

Instagram का Password कैसे बदले ?

इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड बदलने के लिए सबसे आसान तरीका है, इंस्टाग्राम अकाउंट को logout करें, उसके बाद login करते वक्त पासवर्ड forget करके पासवर्ड बदलें, अगर आप पहले से ही इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन नहीं है और पासवर्ड बदलकर login करना चाहते हैं तो इसे पढ़ें।

  • इंस्टाग्राम एप्लीकेशन logout करने के बाद दोबारा इस एप्लीकेशन को ओपन करें
  • एप्लीकेशन ओपन करने के बाद जो परमिशन आपसे मांगी जाए उन सभी परमिशन को आप एक-एक करके allow कर दें।
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे एक create new account दूसरा ऑप्शन होगा login तो आप पहले से ही अकाउंट बना चुके हैं तब आपको login पर क्लिक करना है,
  • Login पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा जहां आने के बाद आप forget password लिखे हुए ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • उसके बाद जिस अकाउंट का आप पासवर्ड बदलना चाहते हैं इस अकाउंट से संबंधित Gmail ID को लिखें
  • जीमेल आईडी लिखने के बाद next बटन पर क्लिक कर दें
  • नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद confirmation के लिए आपके पास आपकी ईमेल आईडी पर एक Instagram code भेजेगा उस कोड को आप इंस्टाग्राम में लिखकर next पर क्लिक कर दें,
  • अब आपके जितने भी अकाउंट इंस्टाग्राम पर बने हुए हैं सभी आ जाएंगे, जिस अकाउंट का पासवर्ड आप बदलना चाहते हैं,
  • उस अकाउंट पर क्लिक करें और एक नया पासवर्ड लिखें, नया पासवर्ड बन जाने के बाद Login पर क्लिक करके
  • पासवर्ड डालें और इंस्टाग्राम में login हो जाएं।

Instagram का Password क्या रखना चाहिए ?

यदि आप इंस्टाग्राम आईडी को हमेशा सुरक्षित रखना चाहते हैं, और आप इंस्टाग्राम आईडी पर वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं, तो आप अपने इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड कठिन से कठिन रखें, ताकि दूसरा कोई व्यक्ति आपकी इंस्टाग्राम आईडी को Hack ना कर सके, इंस्टाग्राम का पासवर्ड कठिन बनाने के लिए अपने नाम के शुरू के, आखिर के, अक्षर को लिखें, मोबाइल नंबर के कुछ अक्षर लिखे तथा कुछ सिंबल भी जोड़ें ताकि पासवर्ड Strong बने इससे आपके इंस्टाग्राम आईडी की सुरक्षा रहेगी।

 

इंस्ताग्राम को Login कैसे करें

  • इंस्टाग्राम application ओपन करें
  • मांगी गई permission को Allow करें
  • Login पर क्लिक करके यूजरनेम और पासवर्ड डालें
  • Login पर क्लिक करने के बाद इंस्टाग्राम में आप Login हो जाएंगे,

अंतिम शब्द

इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता कर सकते हैं तथा इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड कैसे बदलें ? यह सारी जानकारी दी है यदि इंस्टाग्राम से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Instagram से जुड़े महत्ब्पूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न – Instagram क्या हैं ?

उत्तर इंस्टाग्राम सोशल मीडिया एप्लीकेशन है

प्रश्न – Instagram कहाँ का App है ?

उत्तर इंस्टाग्राम अमेरिका देश का ऐप है।

 


Spread the love

Leave a Comment