आपके गाँव में कौन कौन सी सरकारी योजनाएं चल रही है कैसे पता करे

Spread the love

आपके गांव में यदि कोई भी परिवर्तन नहीं हो रहा है, गांव में सड़के नहीं डाली जा रहे है, और न ही आपके गांव में किसी को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो आप चेक कर सकते है और यह पता कर सकते है क्या सच में आपको सरकार की तरफ से कोई लाभ नहीं मिल रहा है, gram Panchayat report nikale? e gram Swaraj. Sarkari Yojana.

 

कभी कभी ऐसा होता है गांव में सरकारी योजनाओ का पैसा आता है लेकिन प्रधान गांव का पैसा गांव पर खर्च नहीं करता है और खुद अपने पास पैसे रख लेता है, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता हैं अब आप पैसे को चेक कर सकते है, और ऑनलाइन पता कर सकते है किस योजना के तहत कितने पैसे सरकार ने भेजे है तो आप यह सब जानकारी को जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़िए और समझिए, gram Panchayat report nikale.

आपके गाँव में कौन कौन सी सरकारी योजनाएं चल रही है कैसे पता करे?

आपके गांव में कितनी योजनाए चल रही है, या किस योजना का पैसा आया है यह सब चेक करने के लिए सरकारी वेबसाइट Nrega पोर्टल पर जाना होगा इस वेबसाइट से आप सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं, नरेगा वेबसाइट से आप कौन सी योजना का लाभ मिल है यह पता कर सकते हैं और कितने पैसे आ चुके है और कितने पैसे खर्च हो चुके है यह सब आप चेक कर सकते है,

 

अगर आपके गांव में किसी योजना के तहत पैसे आय है और उस पैसे का इस्तेमाल नहीं क्या गया है तो आप कम्प्लेन भी कर सकते है, इस लेख में पहले आप आपके गाँव में कौन कौन सी सरकारी योजनाय चल रही है कैसे पता करे यह पढ़िए इसके बाद कम्प्लेन कैसे करना है यह पढ़िए,

 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में गूगल को ओपन करे या क्रोम को भी आप ओपन कर सकते हैं,

 

  • गूगल या क्रोम को ओपन करने के बाद आपको अब Narega लिखना है और सर्च करना हैं, आप जब नरेगा लिखकर सर्च करेंगे इसके बाद आपके सामने नरेगा की वेबसाइट प्रस्तुत होगी इस वेबसाइट का पहला पेज Panchayets लिखा हुआ दिखाई देगा आप इसके ऊपर क्लिक करे,
  • Panchayats पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इस पेज पर आने के बाद आपको यहाँ पर कई सारे ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे जो आप नीचे फोटो में देख सकते है आपको Generate Reports पर क्लिक करना हैं,

 

 

  • Generate Reports पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा, अगले पेज पर आने के बाद आपको भारत के सभी राज्य के नाम लिखे हुए दिखाई देंगे आपको यहाँ से उस राज्य का नाम सेलेक्ट करना है जिस राज्य में आप रहते है,

 

l

 

  • राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद फिर एक नया पेज खुलगा नए पेज पर आने के आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे जो आप नीचे फोटो में देख सकते है इस फोटो में आपको कई नाम दिख रहे होंगे आपको सभी को एक एक करके पढ़ना है इसके बाद आपको सभी को एक एक करके सेलेक्ट करना है और उसके बाद proceed पर क्लिक कर देना है, सबसे पहले आप Financial Year को सेलेक्ट करे जैसे किस साल की आप योजना देखना चाहते है उसे सेलेक्ट करे जैसे 2023 से 2024 तक की उसके बाद आपो District का नाम सेलेक्ट करना हैं इसके बाद ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है और प्रोसीड पर क्लिक कर देना है अगर को जानकारी गलत दर्ज हो जाती है तो आप Reset पर क्लिक कर सकते है और फिर से नए तरह से सभी जानकारी को दर्ज कर सकते हैं,

 

 

 

  • Proceed पर क्लिक करने के बाद आपको अब अगला Page इस तरह से दिखाई देगा जो आप यहाँ पर देख सकते हैं, नीचे अगले पेज पर आने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे इनमे से आपको Work Register के ऊपर क्लिक करना हैं,
  • Work Register पर क्लिक करने के बाद आपके सामने यह पेज देखने के लिए मिलेगा जो आप नीचे फोटो में देख रहे है इस फोटो में देख सकते है सभी योजना के नाम दिख रहे हैं,

 

 

  • आप Work Register पर जब क्लिक करेंगे इसके बाद आपको आपके गांव की सूचि देखने के लिए मिलेगी आपको इस सूचि में सभी लिस्ट के नाम देखने के लिए मिलेंगे, अगर आप किसी योजना के बारे में और जानकारी को प्राप्त करना चाहते है जैसे की किस योजना के लिए कितने पैसे आय है तो आप जो फोटो में नीले रंग का लिंक देख रहे है इसी तरह से आपको भी देखने के लिए मिलेगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना है, उसके बाद अगला पेज खुलेगा अगले पेज पर आने के बाद आपको जिस योजना से जितने पैसे आय थे सभी दिखाई देंगे कितने पैसे खर्च हो चुके है यह भी पता चल जायगा,

 

Complain कैसे करें 

 

यदि आपके गांव में कोई सरकारी योजना चलाई जा रही है, और उसके पैसे भी आ चुके है उदाहरण के लिए आपके सडक ठीक करवाने के लिए पैसे आय है, लेकिन उस पैसे का इस्तेमाल सड़क डालने के लिए क्या नहीं गया है, तो आपको पहले यह पता करना है पैसा किस खाते में गया है अगर आपके प्रधान ने पैसे खाय है या आपके पटवारी जिस व्यक्ति ने आपके पैसे खाय है उस व्यक्ति के नाम पर आपको थाने में कम्प्लेन दर्ज करनी है और थाने में समाधान नहीं होता है तब आपको करेक्टर के ऑफिस पर जाना है और गांव के 10 से 15 लोगो को जमा होकर जाना है और उनसे अपनी समस्या का समाधान करवाना हैं,

 

अगर सरकारी योजना का पैसा कोई खाता है और जनता को उसका लाभ नहीं मिलता है तब आप उसे सजा करवा सकते है और दंड भी ले सकते हैं,

 

 

अंतिम शब्द 

 

आज के इस आर्टिकल में gram Panchayat report nikale.हमने आपके गाँव में कौन कौन सी सरकारी योजनाय चल रही है कैसे पता करे, यह सम्पूर्ण जानकारी दी हैं अगर आपको यह जानकरी पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करे अगर सरकारी योजना से जुड़ी कोई और जानकारी आपको चाहिए तो आप कमेंट में लिखकर पूछ सकते

है, आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।


Spread the love

Leave a Comment